उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाल ही में एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना हुई जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. तीन व्यक्तियों ने अपनी जान गंवा दी. उनकी कार एक निर्माणाधीन पुल से फिसलकर रामगंगा नदी में गिर गई. वे अपनी यात्रा गूगल मैप्स के सहारे कर रहे थे. ये दिखाते हैं कि नेविगेशन ऐप्स पर अंधाधुंध निर्भरता, विशेषकर खराब मौसम में, कितनी खतरनाक साबित हो सकती है.
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कई लोग इस त्रासदी के लिए घने कोहरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि, असल कारणों की अभी जांच चल रही है.
कोहरा और ड्राइविंग के खतरे
कोहरे को अक्सर साहित्य और फिल्मों में इसकी खूबसूरती के लिए रोमांटिक किया जाता है, लेकिन ड्राइवरों के लिए यह एक खामोश और घातक खतरा है. कोहरा विजिबिलिटी को काफी हद तक कम कर देता है, जिससे सड़क के साइन, रुकावटें, या सड़क तक देखना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कोहरा इतना खतरनाक क्यों होता है-
दरअसल, घने कोहरे से विजिबिलिटी कुछ मीटर तक सीमित हो जाती है, इससे हम सामने के रास्ते को अच्छी तरह नहीं देख पाते हैं. इसके अलावा, कोहरे में हेडलाइट्स वापस ड्राइवर की आंखों में चमकती हैं और इससे वे कुछ देख नहीं पाते हैं. साथ ही, कोहरे में दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे ओवरटेक करना या मोड़ों पर नेविगेट करना खतरनाक हो जाता है. कोहरे में कई बार, टायर की पकड़ कम हो जाती है और स्किडिंग का खतरा बढ़ जाता है.
कोहरे में गाड़ी चलाते समय कैसे रखें सुरक्षा?
कोहरे में गाड़ी चलाने के लिए ज्यादा सतर्कता और तैयारी की जरूरत होती है. यहां कुछ जरूरीटिप्स दिए गए हैं जिससे आप खुद की सुरक्षा कर सकते हैं:
-हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स की जांच करें. सुनिश्चित करें कि दोनों सही से काम कर रहे हैं. बेहतर विजिबिलिटी के लिए फॉग लाइट्स का उपयोग करें. इसके अलावा, खिड़कियों को साफ और फॉग फ्री रखने के लिए अपनी कार के डिफॉगर और वाइपर्स का उपयोग करें.
-सावधानी से ड्राइव करना बहुत जरूरी है. स्पीड हमेशा धीमी रखें. साथ ही अपनी और आगे की कार के बीच कम से कम तीन कारों की दूरी रखें. स्किडिंग से बचने के लिए मोड़ और स्टॉप को धीरे-धीरे लें.
-सिर्फ लो बीम लाइट्स का उपयोग करें. हाई बीम लाइट्स कोहरे में फैलती हैं और विजिबिलिटी को और खराब करती हैं. इसके आलावा, हजार्ड लाइट्स का उपयोग सोच-समझकर करें. इन्हें केवल तभी चालू करें जब आप रुके हुए हों.
-सड़क पर बने निशानों का इस्तेमाल करें. अपना पूरा ध्यान सड़क और उसके आस-पास बनाए रखें. ऐसी सड़कों पर ही चलें जिनसे आप परिचित हों. और अगर कोहरा बहुत ज्यादा हो या विजिबिलिटी बहुत खराब हो, तो अपनी यात्रा को स्थगित करें.
नेविगेशन ऐप्स का सुरक्षित उपयोग कैसे करें?
-रूट की दोबारा जांच करें: वैकल्पिक ऐप्स का उपयोग करें या स्थानीय लोगों से सही रास्ता जरूर पूछें.
-सड़क संकेतों पर ध्यान दें: ऐप की सलाह के बावजूद फिजिकल साइन को नजरअंदाज न करें.
-ऐप को नियमित रूप से अपडेट करें: सटीक जानकारी के लिए ऐप को अपडेट करते रहें.
-सुरक्षात्मक तरीके से ड्राइव करें: नेविगेशन में गलतियां हो सकती हैं, ऐसा मानकर ही ड्राइव करें.
बरेली जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, अगर बेहतर योजना, जागरूकता, और सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए. सरकार और स्थानीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि निर्माण स्थलों को सही तरीके से चिह्नित करें और चेतावनी संकेतों को खराब मौसम में भी स्पष्ट रूप से दिखाएं.