कमर्शियल प्लेन बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरबस ने एक ऐसा हेलिकॉप्टर बनाया है, जो जेट फाइटर को टक्कर दे रहा है. इस हेलिकॉप्टर से सिर्फ 50 मिनट में लंदन से पेरिस की दूरी तय की जा सकती है. इस तूफानी हेलिकॉप्टर को 'रेसर' नाम दिया गया है. इसे हाई-स्पीड हेलिकॉप्टर कहा जाता है. इतना ही नहीं, ये हेलिकॉप्टर फ्यूल भी 20 फीसदी कम खर्च करेगा.
50 मिनट में लंदन से पेरिस का सफर-
एयरबस कंपनी के रेसर हेलिकॉप्टर की रफ्तार 418 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस हिसाब से लंदन से पेरिस जाने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगेगा. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 213 मील है. इस समय आम हेलिकॉप्टर की रफ्तार 241 किलोमीटर प्रति घंटे की है. लेकिन ये हेलिकॉप्टर इसके दोगुने रफ्तार से उड़ान भर सकता है. रेसर हेलिकॉप्टर से सफर में ईंधन की भी कम खपत होगी. ये सफर में करीब 20 फीसदी ईंधन की बचत करेगा.
जेट फाइटर को टक्कर-
रेसर हेलिकॉप्टर जेट फाइटर को टक्कर देता है. इसकी रफ्तार काफी ज्यादा है. हालांकि अभी भी ये जेट फाइटर को मात नहीं दे सकता. जेट फाइटर एक घंटे में एक हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. जबकि रेसर हेलिकॉप्टर 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. लेकिन आम हेलिकॉप्टर्स से रेसर की रफ्तार काफी ज्यादा है.
एयरबस का एयरोडायनामिक डिजाइन हेलिकॉप्टर को तेज रफ्तार देता है और इसको चलाने में भी सस्ता बनाता है. रेसर को जून 2017 में पहली बार दुनिया के सामने लाया गया था.
मेडिकल इमजरेंसी में इस्तेमाल-
एयरबस का कहना है कि रेसर का इस्तेमाल इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में किया जा सकता है. इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल पब्लिक सर्विस और कमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन में भी किया जा सकता है.
रेसर ने इस साल कई बार उड़ान भरी है. जिसमें 260.9 मील प्रति घंटे की रफ्तार शामिल है. कंपनी का कहना है कि हेलिकॉप्टर ने 7 उड़ान और 9 घंटे की टेस्टिंग पूरी की है. कंपनी के मुताबिक हेलिकॉप्टर का डिजाइन आम हेलिकॉप्टर से ज्यादा आरामदायक है.
रेसर की तेज रफ्तार कैसे-
रेसर हेलिकॉप्टर की रफ्तार इतनी तेज कैसे है? इसके लिए कंपनी ने इसमें कुछ खास बदलाव किए हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: