Best Camera Phones Under 10000 Rupees: सस्ते में लें ये बेस्ट कैमरा और डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, लिस्ट में Samsung और Xiaomi के फोन शामिल

इस समय मार्केट में हर कैटेगरी के स्मार्टफोन मौजूद है. अगर आप 10000 रुपये में शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है. हम यहां पर आपको 10000 रुपये के अंदर सबसे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.

Best Camera Phones Under 10000 Rupees
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा सा बन गया है. जिसका इस्तेमाल सभी वर्ग के लोग कर रहे हैं. हाल के समय में सबसे ज्यादा बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ आने वाले स्मार्टफोन ले रहे हैं. लेकिन हर कोई स्मार्टफोन पर बड़ी रकम खर्च नहीं कर सकता है. हम यहां बता रहे हैं 10000 रुपये के अंदर आने वाले सबसे अच्छे कैमरा फोन के बारे में जो, हाल ही लॉन्च हुए है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा के साथ ही कई यूनिक फीचर्स के साथ आते हैं. 

Xiaomi Redmi 12C

अगर आप 10 हजार रुपये के अंदर में एक शानदार फोन लेने की सोच रहे हैं तो Xiaomi Redmi 12C एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसके पीछे की तरफ 50MP + 0.08MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए फोन के आगे की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6.71 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Xiaomi Redmi 12C को MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस किया गया है. जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसे आप क्रोमा स्टोर से 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Xiaomi Redmi 12C

Infinix Hot 30i
हाल में लॉन्च हुए Infinix Hot 30i स्मार्टफोन के पीछे की तरफ 50MP+AI कैमरा से लैस किया है. इसके साथ ही सेल्फी लेने के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है. जिससे फोन बहुत स्मूथ चलता है. ये 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. Hot 30i 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह Android v12 OS पर रन करता है. फ्लिपकार्ट पर Infinix Hot 30i को 8,199 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Infinix Hot 30i

Nokia G11
नोकिया G11 50MP डुअल AI रियर कैमरा से लैस है. इससे फोटो और वीडियो बनाने के लिए OZO स्पाटिअल ऑडियो और AI इमेजिंग मोड से लैस किया गया है. स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का IPS LCD दिया गया है. Nokia G11 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसे एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है. इसे आप अमेजन से 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Nokia G11

POCO C55
पोको C55 मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर चिपसेट के साथ आता है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो यह इसके पीछे की तरफ 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसे 6.71 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है. POCO C55 Android v12 OS पर रन करता है. पोको C55 को आप फ्लिपकार्ट से 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

POCO C55

Samsung Galaxy F13
सैमसंग का यह फोन 10 हजार रुपये के अंदर नहीं आता है, लेकिन इसे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी से का साथ कई यूनिक फीचर्स से लैस किया गया है. Samsung Galaxy F13 की कीमत सैमसंग कंपनी के स्टोर पर 10,999 रुपये है. यह फोन Samsung Exynos 8 Octa 850 प्रोसेसर चिपसेट के साथ आता है. इसके पीछे की तरफ 50MP + 5MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. यह 6.6 इंच के डिस्प्ले और FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है. Samsung Galaxy F13 6000mAH की बैटरी के साथ आता है. इसमें साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक और फेस लॉक दिया गया है. यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है.

Samsung Galaxy F13

Read more!

RECOMMENDED