नया लेना है फोन का चार्जर तो इन बातों का रखें ख्याल ताकि डुप्लीकेट न खरीद लें

कई बार हमारे फोन के चार्जर में समस्या आने लगती है. जिस कारण बहुत बार हमें अपने फोन के लिए नया चार्जर लेना पड़ता है. लेकिन नए चार्जर के साथ समस्या यह है कि आजकल मार्किट में मिलने वाले ज्यादातर चार्जर डुप्लीकेट होते हैं. डुप्लीकेट चार्जर इस्तेमाल करने से बहुत से लोगों के फोन में दिक्क्तें आने लगती हैं. किसी का फोन हैंग करने लगता है तो किसी के फोन की प्रोसेसिंग धीमी हो जाती है. इसलिए बहुत जरुरी है कि आप इस बात पर ध्यान दें कि आप कैसा चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • चार्जर खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल
  • डुप्लीकेट चार्जर से हो सकती है फोन में समस्या

कई बार हमारे फोन के चार्जर में समस्या आने लगती है. जिस कारण बहुत बार हमें अपने फोन के लिए नया चार्जर लेना पड़ता है. लेकिन नए चार्जर के साथ समस्या यह है कि आजकल मार्किट में मिलने वाले ज्यादातर चार्जर डुप्लीकेट होते हैं. 

डुप्लीकेट चार्जर इस्तेमाल करने से बहुत से लोगों के फोन में दिक्क्तें आने लगती हैं. किसी का फोन हैंग करने लगता है तो किसी के फोन की प्रोसेसिंग धीमी हो जाती है. इसलिए बहुत जरुरी है कि आप इस बात पर ध्यान दें कि आप कैसा चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं. 

वैसे तो हिदायत यही है कि आप अपने फोन के साथ मिलने वाले चार्जर को सेफ्टी से रखें और इसी को चार्जिंग के लिए इस्तेमाल करें. लेकिन बहुत बार आपके न चाहते हुए भी ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाते हैं या गुम जाते हैं. ऐसे में आपको मार्किट से दूसरा चार्जर लेना पड़ता है. लेकिन बस ध्यान रखें कि यह चार्जर डुप्लीकेट न हो. 

इस तरह पता लगाएं डुप्लीकेट चार्जर का: 

डुप्लीकेट चार्जर को पहचानने के लिए आप बस थोड़ी सावधानी बरतनी होगी और समझदारी दिखानी होगी. और बहुत सी आसान तरीकों से आप असली और नकली में पहचान कर पाएंगे.

  • सबसे पहले दें क्वालिटी पर ध्यान: 

यहां पर आपको सिर्फ चार्जर की चार्ज करने की क्षमता नहीं बल्कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग में किस तरह का मटेरियल इस्तेमाल हुआ है. इस पर भी ध्यान देना है. मतलब कि पूरा क्वालिटी चेक जैसे चार्जर की बॉडी किस तरह के प्लास्टिक से बनी है, केबल के लिए कैसा मटेरियल इस्तेमाल हुआ है. 

क्योंकि प्लास्टिक की क्वालिटी से ही आप अंदाजा लगा लेंगे कि यह चार्जर सही है या डुप्लीकेट.

  • पहले चार्जर से कम्पेयर करें डिज़ाइन: 

बहुत बार आपको कंपनी का कहकर डुप्लीकेट चार्जर दे दिया जाता है. इसलिए हमेशा अपने पुराने चार्जर को साथ लेकर जाएं और दोनों का डिज़ाइन देखें. क्योंकि डुप्लीकेट चार्जर के डिज़ाइन में कोई न कोई फर्क तो जरूर होता है. इसलिए अगर आपको किसी विशेष कंपनी या ब्रांड का चार्जर ही चाहिए तो इस बात का ख्याल अवश्य रखें.

  • खरीदने से पहले करें टेस्ट: 

चार्जर को खरीदने से पहले इसकी टेस्टिंग जरूर करें. अपने ओरिजिनल चार्जर की स्पीड का अंदाजा लगभग सभी को होता है कि इससे आपका फोन पांच मिनट या दस मिनट में कितना परसेंट चार्ज होता है. इसलिए हमेशा दूसरा चार्जर लेने से पहले इसे टेस्ट करें और देखें कि इसकी चार्जिंग स्पीड क्या है? 

अगर स्पीड कम है तो मतलब डुप्लीकेट चार्जर है. 

  • चेक करें ब्रांड का नाम:

अगर आप कोई ब्रांडेड चार्जर खरीदना चाहते हैं तो हमेशा कंपनी का नाम और ब्रांड चेक कर लें. अगर अच्छी कंपनी है तो आपको इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी और रिव्यु भी. लेकिन अगर कुछ गड़बड़ है तो आपको नाम, ब्रांड के डिज़ाइन, फॉन्ट-स्टाइल आदि से ही अंदाजा हो जायेगा कि आपको डुप्लीकेट चार्जर दिया जा रहा है.  
      
ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED