गर्मियों की शुरूआत होने वाली है. जाहिर है कि गर्मियों में एसी, फ्रिज, कूलर और वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल ज्यादा होता है और इस सब का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ेगा. क्योंकि जितनी ज्यादा बिजली इस्तेमाल होगी बिल उतना ही ज्यादा और बिजली का बिल ज्यादा आने की टेंशन बनी रहती है. लेकिन कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो कर के बढ़ी हुई बिजली के बिल में 50 फीसदी तक कमी कर सकते हैं. आईये जानते हैं.
एलईडी लाइट लगाएं
एलईडी बल्ब से बिजली की खपत कम होती है और भी अच्छी होती है. अगर आप बाकी अप्लाइंसेज भी अगर 5 स्टार रेटिंग वाले लेंगे तो उसमें भी आपकी बिजली बचेगी.
सोलर पैनल लगवाएं
बिजली बचाने के लिए सोलर पैनल सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है. भारत में महीने में 30 दिन धूप पड़ती है. आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं.
सीलिंग और टेबल फैन का करें ज्यादा इस्तेमाल यानी बिजली की बचत
गर्मियों में अक्सर हम एसी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. लेकिन अगर आप एसी की जगह सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करेंगे तो यह 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं, वहीं AC ृ 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है. अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी. साथ ही जिस कमरे में एसी चल रहा हो, वहां का दरवाजा बंद कर दें.
सीएफएल करता है बिजली की कम खपत
बल्ब और ट्यूब लाइट से सीएफएल पांच गुना तक बिजली बचाता है, ऐसे में ट्यूबलाइट की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें. जिस कमरे में आपको लाइट की जरूरत नहीं, तो उसको बंद कर दें. इन्फारेड सेंसर, मोशन सेंसर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.
कुकिंग रेंज को फ्रिज पर रखने से बचें
फ्रिज पर इलेक्ट्रिक या कूकिंग रेंज जैसी चीजे रखने से बचें. माइक्रोवेव जैसी चीजें तो बिल्कुल न रखें. इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है. आप फ्रिज को डायरेक्ट सन लाइट से भी दूर रखेंगे तो यह बेहतर होगा. फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें. गर्म खाने को भी फ्रिज में न रखें. सबसे पहले उसे ठंडा होने दें. कंप्यूटर और टीवी चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें. मॉनीटर को स्पीड मोड में रखें. फोन और कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद उसको प्लग से निकाल दें. प्लग इन रहने पर बिजली का ज्यादा इस्तेमाल होता है.