Instagram account डिलीट या डिएक्टिवेट करने का आसान तरीका 

लोग राहत पाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना पसंद करते हैं या फिर इसे निष्क्रिय करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक छोटा सा ब्रेक लेना पसंद करते हैं. आप अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटा सकते हैं.

Instagram (Photo: Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका 
  • इंस्टाग्राम से ले सकते हैं ब्रेक

अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो ऐसा करना बेहद आसान है. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे हटा सकते हैं या निष्क्रिय कर सकते हैं,  हम आपको यहाँ इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताते हैं. 

इंस्टाग्राम आपको अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने की सुविधा देता है. इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने के लिए आप मोबाइल एप खोल सकते हैं या वेब पर लॉगिन कर सकते हैं. हालांकि यूजर आसानी से खाते को फिर से सक्रिय भी कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम उन कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जो अब हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन गया है. चाहे स्टोरी पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा करना हो, रील्स देखना हो, या अपने दोस्तों पर नज़र रखना हो. इंस्टाग्राम ये सब पाने का एक मंच है. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर इतना अधिक स्क्रीन टाइम बिताना कई लोगों  के लिए भारी पड़ सकता है. यही कारण है कि लोग राहत पाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना पसंद करते हैं या फिर इसे निष्क्रिय (Deactivate) करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक छोटा सा ब्रेक लेना पसंद करते हैं.

हम यहाँ आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने में आपकी मदद करेंगे. अगर आप अपने अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो इसे डिएक्टिवेट करने का भी विकल्प मौजूद है. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते हैं. 
 
एंड्रॉइड, आईओएस पर इंस्टाग्राम अकाउंट  डिलीट कैसे करें 

आप अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर इंस्टाग्राम एप्लिकेशन खोलें. हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करके अकाउंट प्रोफाइल (Account Profile) पर जाएं. यहाँ अकाउंट सेंटर (Account Centre) खोलें और फिर व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) पर जाएं. अब Account Ownership and Control पर क्लिक करें. यहाँ आपको अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने का ऑप्शन मौजूद है. अकाउंट डिलीट करने का कारण चुनें. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पासवर्ड दर्ज करें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से हटाने के लिए स्क्रीन पर मौजूद निर्देशों का पालन करें.

पीसी या लैपटॉप पर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें

इंस्टाग्राम आपको पीसी या लैपटॉप पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से हटाने के लिए दो विकल्प देता है. नीचे दिए गए दोनों तरीकों की जांच करें. पहला, आप अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में साइन इन करें. वहां इस लिंक (https://www.instagram.com/accounts/remove/request/permanent/) पर जाएं. यहां इंस्टाग्राम आपको अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने की सुविधा देता है.

दूसरी तरफ आप अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने के लिए अपने ब्राउजर पर इंस्टाग्राम ऐप खोल सकते हैं. यहां हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करके अकाउंट प्रोफाइल (Account Profile) पर जाएं. यहाँ अकाउंट सेंटर (Account Centre) खोलें और फिर व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) पर जाएं. अब Account Ownership and Control पर क्लिक करें. यहाँ आपको अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने का ऑप्शन मौजूद है. 

फिर से अकाउंट चालू भी कर सकते हैं

आप चाहें तो आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से शुरू भी कर सकते हैं. इसके लिए 30 दिनों का विंडो होता है यानी अकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट करने के 30 दिनों के भीतर आप आसानी से अपने अकाउंट को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप पर लॉगिन करना होगा और यहाँ यूजरनेम पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट चालू कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED