दिल्ली से आगरा या जाएं हरिद्वार, भारत में बिकने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक करों से करें किफायती सफर

अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इन कारों के विचार कर सकते हैं. वहीं इन इलेक्ट्रिक कारों को एक बार फुल चार्ज करने के बाद कई किलोमीटर तक जा सकते हैं.

top electric cars in india
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • Tata Nexon EV Car से करें 312 किमी का सफर
  • Hyundai Kona Electric Car का माइलेज 452 किमी

दुनिया भर में लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहें हैं. वहीं अब लोग पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे सोच रहे हैं. इसके अलावा बढ़ती तेल की कीमतों के चलते भी लोग इलेक्ट्रिक कार लें रहे हैं. वहीं अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. हम यहां पर बता रहे हैं कि  भारत में  शीर्ष किफायती इलेक्ट्रिक कारें कौन सी है. 

वैसे तो बाजार में सभी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है. वहीं सभी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार की भी मांग बढ़ी है. बाजार में इस समय मारुती सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मॉरिश गैरेज एमजी की कार उपलब्ध है. 

1. Tata Nexon EV Car
अगर आप टाटा मोटर्स की कोई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो टाटा नेक्सॉन ईवी के बारे में आप सोच सकते हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी की प्राइस 13.9 लाख रुपए से शुरू होती है. इस टाटा मोटर्स की इस कार को आपने अगर एक बार चार्ज कर लिया तो 312 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. 

2. Tata Tigor EV Car 
इलेक्ट्रिक वाहनों में टाटा मोटर्स की गाड़ियां काफी बाजारों में उपलभ्ध है. टाटा मोटर्स की टाटा टिगोर ईवी को भी काफी लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार के बारे में सोच सकते हैं. टाटा टिगोर इवी कार की शुरुआती कीमत 9.4 लाख रुपए है. टाटा टिगोर ईवी एक बार चार्ज होने के बाद 210 किमी तक का सफर तय करती है. 

4. Mahindra eKUV100 Car
महिंद्रा ने SUV आधारित इलेक्ट्रिक कार निकाली है. अगर आप कम कीमत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहां हज पूरी हो जाएगी. महिंदा ने eKUV100 इलेक्ट्रिक कार बाजार में लाए हैं. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत महज 8.25 लाख रुपए है. वहीं इस कार के एक बार चार्ज होने के बाद 147 किलोमीटर तक चलती है. 

5. Hyundai Kona Electric Car
अगर आप इलेक्ट्रिक कार में कोई लग्जरी कार ढूंढ रहे हैं तो आप ह्युंडई की Kona Electric के बारे में विचार कर सकते है. यह कार लग्जरी कारों में से एक है. इस कार की शुरुआती कीमत 23 लाख रुपए है. वहीं ह्युंडई की यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. 

6. MG ZS EV Car
मॉरिश गैरेज (MG) ने बेहतरीन फीचर वाली इलेक्ट्रिक कार निकाली हैं. MG ZS EV लग्जरी कार है. इस इलेक्ट्रिक कार को अगर आपने एक बार फुल चार्ज कर लिया तो फिर ये 350 की दूरी तय करती है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 रूपये से शुरू होती है. 

Read more!

RECOMMENDED