5000 रुपये से भी कम कीमत में मिलती हैं ये 5 Best Smartwatch! फिटनेस के हैं शानदार फीचर

अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहें हैं. वहीं जानना चाहते है कि आपके लिए कौन-सी स्मार्टवॉच सही रहेगी तो आप सही जगह पर आये हैं. हम यहां बता रहे हैं कि पांच बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है.

top 5 best smartwatches in 5000
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • भारत में 5000 के अंदर स्मार्टवॉच
  • 5 हजार में खरीदें ये 5 बेस्ट स्मार्टवॉच

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त कार्यक्रम के लोग अपने फिटनेस और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. वहीं भागति दौड़ती जिंदगी में अपने फिटनेस और स्वास्थ्य को पल-पल चेक करने के लिए अधिकांश लोग स्मार्टवॉच को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. जिसे देखते हुए हम आपके लिए बेहतरीन स्मार्ट वॉच की एक श्रृंखला लेकर आये हैं. ये सभी स्मार्ट वाच 5 हजार तक की है. वहीं यह बेहतरीन फीचर के साथ आती है. 

Amazfit Bip U Pro
अमेज़फिट बिग यू प्रो स्मार्टवॉच बेहतरीन फीचर के साथ आता है. अमेज़फिट बिग यू प्रो स्मार्टवॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड है. इसके साथ ही अमेज़फिट बिग यू प्रो स्मार्टवॉच आपके ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट बीट, के साथ नींद की भी मॉनिटरिंग करता हैं. वहीं जीपीएस इनेबल डिवाइस है. यह स्मार्टवॉच 230 एमएएच बैटरी के साथ आता है. जिसे एक बार चार्ज करने पर आराम से 5 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अमेज़फिट बिग यू प्रो स्मार्टवॉच में मैसेज नोटिफिकेशन, संगीत नियंत्रण, अलार्म, स्टॉपवॉच, फाइंड माय फ़ोन, रिमोट कंट्रोल मोबाइल फोन कैमरा और मौसम पूर्वानुमान का फीचर मिलता है. Amazfit Bip U Pro को आप अमेज़न से 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Amazfit Bip U Pro

 

Realme Watch 2 Pro 
रियलमी वाच 2 प्रो डुअल-सैटेलाइट जीपीएस फीचर के साथ आता है. रियलमी के इस स्मार्टवॉच में 90 विभिन्न फिटनेस गतिविधियों के फीचर के साथ आता है. रियलमी वाच 2 प्रो में 390 एमएएच बैटरी लगी हुई है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आप 14 दिनों तक बैटरी चलती है. वहीं यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर-रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है. इसमें अन्य फीचर्स में म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा, फाइंड फोन, मेडिटेशन, स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट, क्लाउड मल्टी-डायल, मल्टी-लैंग्वेज, डेटा स्टोरेज, कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, अलार्म रिमाइंडर, स्टेप गोल पूरा करने का रिमाइंडर, डू नो डिस्टर्ब मोड शामिल हैं. रियलमी वाच 2 प्रो की अमेज़न पर कीमत 4,499 रुपये है. 

Realme Watch 2 Pro

Redmi Watch 2 Lite 
शाओमी की रेडमी वॉच 2 लाइट बेहतरीन फीचर के साथ आता है. रेडमी वॉच 2 लाइट स्मार्टवॉच में 100+ प्रो वर्कआउट मोड, मल्टी-सिस्टम GPS, Cont HR और SpO2, महिलाओं का स्वास्थ्य, कस्टम वॉच फेस, 6 एक्सिस सेंसर, 5 एटीएम, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. रेडमी वॉच 2 लाइट स्मार्टवॉच अमेज़न पर 3,499 रुपये में मिल रही है. 

Redmi Watch 2 Lite 

Noise ColorFit Pulse
नॉइस कलर फिट प्लस स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप एंड स्टेप ट्रैकिंग, 8 स्पोर्ट मोड, स्मार्ट नोटिफिकेशन, 1.4 "एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले, IP68 वाटरप्रूफ, एंड्रॉइड और आईओएस संगत, 10 दिन की बैटरी, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), वेदर फोरकास्ट, फाइंड माई फोन सपोर्ट, 60+ क्लाउड आधारित वॉच फेस के साथ आता है. नॉइस कलर फिट प्लस स्मार्टवॉच की अमेज़न पर कीमत 1,699 रुपये है. 

Noise ColorFit Pulse

Fire-Boltt Incredible
फायर बोल्ट इनक्रेडिबल कैमरा नियंत्रण, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म स्टॉपवॉच, ब्राइटनेस एडजस्ट करें, मासिक धर्म रिमाइंडर, ड्रिंक वाटर रिमाइंडर, मौसम अपडेट, सेडेंटरी रिमाइंडर., IPX68 जल प्रतिरोधी, स्मार्ट नेविगेशन, एकाधिक घड़ी चेहरे, मजबूत बैटरी बैकअप, AMOLED 360x360 pxl हाई रेड कौलर और हाई कंट्रास्ट डिस्प्ले, SpO2, हृदय गति की निगरानी, ध्यान श्वास, नींद की निगरानी,, इनबिल्ट गेम्स और 28 स्पोर्ट्स मोड के फीचर के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच की कीमत अमेज़न पर 3,199 रुपये है. 

Fire-Boltt Incredible

Read more!

RECOMMENDED