आजकल लोगों में इलेक्ट्रिक टूथब्रश का क्रेज बढ़ा है. इलेक्ट्रिक टूथब्रश को दांत और पूरे मूंह की सफाई के लिए अच्छा माना जाता है. ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश बीजली से चलते हैं और इनमें इन-बिल्ट टाइमर होते हैं ताकि दातों की सफाई बेहतर तरीके से हो. यहां पर हम आपको कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक टूथब्रश के बारे में बता रहे हैं.
हेल्थ सेंस क्लीन-केयर ET 720 (HEALTHSENSE CLEAN-CARE ET 720)
HealthSense का यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश IPX7 रेटिंग के साथ आता है ये टूथब्रश वाटर रेसिस्टेंट है. ब्रश हर मिनट 38,500 माइक्रो ब्रश देता है , जो आपके मुंह की सफाई बेहतर तरीके से करता है. इसकी बैटरी भी काफी सानदार है.
कोलगेट प्रोक्लिनिकल 150 चारकोल सोनिक (COLGATE PROCLINICAL 150 CHARCOAL SONIC)
इस कोलगेट इलेक्ट्रिक टूथब्रश को काफी स्टाइलिश डिज़ाइन किया गया है. साथ ही कम वजन का होने की वजह से इसे इस्तेमाल करना भी बेहद ही आसान है. इस टूथब्रश की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 4 घंटे तक लगभग 20 दिनों तक चलती है. इसके अलावा, इसका पावर टिप आवाज के साथ कंपन पैदा करता है , ये टूथब्रश और हर कोने तक पहुंचकर आपके मुंह को की बेहतर तरीके से सफाई करता है. इसके अलावा, ब्रिसल्स में जोड़ा गया चारकोल बैक्टीरिया का भी खात्मा करता है.
कार्समिथ स्पार्क रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक टूथब्रश (CARESMITH SPARK RECHARGEABLE ELECTRIC TOOTHBRUSH)
यह एक कम खर्चीला इलेक्ट्रिक टूथब्रश है जो बेहतर सफाई करता है. इस टूथब्रश में सफाई के तीन तरीके दिए गए हैं. जिसमें मसूड़ों की देखभाल, संवेदनशील देखभाल, तेजी से सफाई करना और बहुत कुछ शामिल है.
ओरल बी वाइटलिटी 100 व्हाइट क्रिस-क्रॉस ब्रिस्टल (ORAL B VITALITY 100 WHITE CRISS-CROSS BRISTLES)
ओरल बी उन ओरल हाइजीन के लिए बेहद ही खास है. ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश टिकाऊ होने के साथ स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है . इस ओरल बी इलेक्ट्रिक टूथब्रश के गोल ब्रिसल्स 360-डिग्री से सफाई करते हैं. इस टूथब्रश की बिल्ट-इन 2डी क्लीनिंग तकनीक प्रति मिनट 8,000 रोटेशन देती है .
अगारो कॉस्मिक प्लस सोनिक (AGARO COSMIC PLUS SONIC)
यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश आपके दांतों और मसूड़ों को बेहतर तरीके से साफ करता है, बता दें कि यह टूथब्रश हर मिनट 40,000 स्ट्रोक पैदा करता है. ब्रश पांच सफाई मोड के साथ आता है - सफाई, सफेदी, पॉलिशिंग, मालिश और संवेदनशीलता.