नॉर्डपास ने अपनी सालाना टॉप 200 मॉस्ट कॉमन पासवर्ड रिसर्च का छठा एडिशन जारी किया है. इस रिसर्च में 44 देशों में इस्तेमाल होने वाले सबसे कॉमन पासवर्ड्स के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में और भारत में इस्तेमाल होने वाले सबसे कॉमन पासवर्ड है '123456.' रिसर्च का कहना है कि दुनियाभर में इस पासवर्ड को इस्तेमाल करने वाले 3,018,050 लोगों में से 76,981 लोग भारत से हैं. दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है '123456789' और यह भारत में इस्तेमाल होने वाले चौथा सबसे कॉमन पासवर्ड है.
नॉर्डस्टेलर के साथ पार्टनरशिप में की गई इस स्टडी में बताया गया है कि दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कॉमन पासवर्ड्स सबसे आसान कीबोर्ड कॉम्बेनिशन होते हैं जैसे 'qwerty', '1q2w3e4r5t' और “123456789”. भारत में भी इसी तरह का पैटर्न देखा जाता है. नॉर्डपास की पुरानी स्टडीज के मुताबिक, एक इंटरनेट यूजर सामान्य तौर पर 168 पर्सनल और 87 प्रोफेशनल (ऑफिस वर्क, स्टीड आदि से संबंधित) पासवर्ड रखता है. इतने पासवर्ड्स को मैनेज करना बिल्कुल भी आसान नहीं है इसलिए ज्यादातर लोग सबसे आसान फ्रेज या कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करते हैं, जो आसानी से याद रहे. लेकिन आसानी से याद रहने वाले इन पासवर्ड्स को क्रैक करना भी आसान होता है.
टॉप 5 सबसे कॉमन पासवर्ड्स
दुनियाभर में |
अमेरिका में |
भारत में |
1. 123456 |
secret |
123456 |
2. 123456789 |
123456 |
password |
3. 12345678 |
password |
12345678 |
4. password |
qwerty123 |
123456789 |
5. qwerty123 |
qwerty1 |
abcd1234 |
पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल
मजबूत पासवर्ड बनाएं
आपका पासवर्ड कम से कम 20 कैरेक्टर्स का होना चाहिए और इसमें एक अपरकेस, एक लोअरकेस लेटर, नंबर, और स्पेशल सिंबल्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए. आसानी से क्रैक की जाने वाली इंफर्मेशन जैसे जन्मदिन की तारीख, नाम या कॉमन वर्ड्स कभी इस्तेमाल न करें.
पासवर्ड को करें रिव्यू
समय-समय पर अपने पासवर्ड्स को चेक करते रहें और देखें कि पासवर्ड कमजोर तो नहीं है या फिर अगर यह पुराना हो गया है या बार-बार इस्तेमाल हुआ है तो ऐसे पासवर्ड्स को बदल दें. ऑनलाइन सेफ्टी के लिए पसवर्ड्स को अपग्रेड करते रहें.
कभी भी पासवर्ड्स को रियूज न करें
आपको एक ही पासवर्ड को अलग-अलग साइट्स पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंक् अगर एक अकाउंट हैक होता है या इसका पासवर्ड क्रैक होता है तो दूसरे अकाउंट्स भी रिस्क में आ जाएंगे.
पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें
आप मजबूत पासवर्ड बनाने, स्टोर करने और मैनेज करने के लिए आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत से लोग नॉर्डपास का इस्तेमाल इस काम के लिए करते हैं.