जैसे जैसे डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है वैसे-वैसे ऑनलाइन शॉपिंग हमारी आम सी जिंदगी का हिस्सी बन गई है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल होता है अपने पैकेज का इंतजार करना. आमतौर पर, ग्राहकों को अपने ऑनलाइन ऑर्डर देने के बाद पैकेज के आने और इसे ट्रैक करने के लिए कई बार इंतजार करना पड़ता है. अधिकांश समय, ऑर्डर ट्रैकिंग डिटेल यूजर के मेल में तब उपलब्ध होती हैं जब वे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से बाहर होते हैं. स्पैम ईमेल और पहले से मौजूद चीजों के कारण ये आसानी से खो सकते हैं. हालांकि, गूगल ने इसे आसान बनाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने की योजना बनाई है.
गूगल जोड़ेगा नई सर्विस
ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी ट्रैकिंग को आसान बनाने के लिए, Google अपनी ईमेल सेवा में एक नई सुविधा जोड़ रहा है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट को यह घोषणा करते हुए अपडेट किया है कि जीमेल को नई सर्विस शुरू करेगा जो यूजर को समय बचाने और अपने सभी शिपमेंट के टॉप पर बने रहने में मदद करेगी. गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक जीमेल ऑर्डर को ट्रैक कर सकेगा और डिलीवरी की जानकारी सीधे यूजर्स के इनबॉक्स में दिखा सकेगा. जिन ऑर्डर में ट्रैकिंग नंबर होते हैं, वे यूजर के इनबॉक्स के लिस्ट में आ जायेंगे.
ट्रैकिंग फीचर से होगी आसानी
गूगल के मुताबिक, अमेरिकी में कई लोगों ने इसका टेस्ट भी शुरू कर दिया है. जीमेल का पैकेज ट्रैकिंग फीचर ये भी ट्रैक करेगा कि आपका सामान कब आ रहा है और कब आने की संभावना है. जीमेल फीचर 'कल आ रहा है' या 'डिलीवर टुडे' जैसे लेबल दिखाएगा, इससे आसानी से ये पता लगाया जा सकेगा कि ऑर्डर कहां है.
कैसे कर सकेंगे फीचर का इस्तेमाल?
बताते चलें कि जीमेल पर पैकेज ट्रैकिंग डिटेल जानने के लिए, यूजर को जीमेल की सेटिंग में इसे एक्टिव (इनेबल) करना होगा. ईमेल ऐप ऑटोमेटिक रूप से ट्रैकिंग नंबरों का उपयोग करके ऑर्डर की स्थिति की खोज करेगा और यह उन्हें उनके इनबॉक्स में दिखाएगा. यूजर्स जब चाहें सेटिंग से इस फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं.