Edit Tweet option: Twitter में आया एडिट बटन, किस तरह कर सकेंगे इस्तेमाल, किन यूजर्स को पहले मिलेगी ये सुविधा, जानें

ट्विटर ने कहा कि वह यूजर्स को अपने ट्वीट एडिट करने की अनुमति देने वाले 'एडिट' बटन पर काम कर रही है. जल्द ही यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. Edit Tweet फीचर में यूजर्स को 30 मिनट तक ही अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी.

Edit Tweet option
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST
  • ब्लू सब्सक्राइबर को सबसे पहले मिलेगी सुविधा
  • अब ट्विटर में एडिट कर सकेंगे ट्वीट

Twitter ने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ट्विटर में एक बार ट्वीट करने के बाद एडिट का कोई ऑप्शन नहीं था. गलती हो जाने पर ट्वीट डिलीट करने के बाद दूसरा किया जा सकता था. लेकिन अब ट्विटर एडिट का ऑप्शन लाने जा रहा है. ट्विटर के एडिट बटन आने से सबसे बड़ा फायदा गलती सुधारने का होगा. मजबूरी में उन्हें ट्वीट डिलीट नहीं करने पड़ेंगे. उम्मीद की जा रही है कि ट्विटर पर जल्द ही एडिट का ऑप्शन शुरू हो जाएगा.

ट्विटर ने ट्वीट करके कहा है, ‘अगर आप एडिटेड ट्वीट देख रहे हैं, क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं.’

 

किन यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

ट्विटर अब किसी भी ट्वीट को पोस्ट करने के बाद उसे एडिट करने का ऑप्शन देगा. इस महीने के अंत तक यह फीचर सबसे पहले चुनिंदा ‘प्रीमियम ट्विटर ब्लू’ अकाउंट्स के लिए शुरू किया जाएगा. इसके लिए ट्विटर ब्लू यूजर्स को हर महीने 4.99 डॉलर चुकाने पड़ेंगे. फिलहाल एडिट का ऑप्शन अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स तक सीमित है, भारत के लोगों को अभी इंतजार करना होगा.

30 मिनट तक ही एडिट कर पाएंगे ट्वीट

ट्विटर के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस फीचर्स में यूजर्स को पहले 30 मिनट तक ही ट्वीट को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी. Twitter ने कहा है कि एडिटेड ट्वीट्स के साथ एक लेबल होगा जो ये साफ करेगा कि ट्वीट एडिट किया गया है. एडिट हिस्ट्री देने की वजह से लोग असली ट्वीट कभी भी पढ़ सकेंगे. साथ ही ट्वीट के एडिट करने के समय को भी अन्य यूजर्स देख सकेंगे. 

क्या पुराने ट्वीट्स को भी एडिट किया जा सकता है?

नहीं, ट्विटर आपको पुराने ट्वीट्स एडिट करने की इजाजत नहीं देगा. नया फीचर आने के बाद आप किसी ट्वीट के पोस्ट होने के 30 मिनट बाद तक ही उसे एडिट कर पाएंगे. संपादित ट्वीट्स एक आइकन, टाइम स्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे.
 

 

Read more!

RECOMMENDED