Twitter का मोस्ट अवेटेड फीचर हो रहा है लॉन्च, कंपनी ने बताया यूजर्स कितनी बार कर सकेंगे अपने ट्वीट को एडिट, जानें    

ट्विटर पर लोग काफी समय से एडिट फीचर का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. कंपनी ने इस एडिट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जल्द ही इसे लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, इसमें कुछ नियम भी रखे जाएंगे.

Twittr
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • 5 बार कर सकेंगे ट्वीट को एडिट 
  • कुछ लोगों को है इस फीचर के आने का डर 

ट्विटर ने हाल ही में अपने मोस्ट अवेटेड फीचर 'एडिट ट्वीट' की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यूजर पब्लिश करने के 30 मिनट के भीतर अपने ट्वीट्स एडिट कर सकेंगे. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने शुरुआत में इस सुविधा को केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए शुरू किया है. ट्विटर ने तर्क दिया कि इस टेस्टिंग से ये पता चल सकेगा कि ये कितना काम करता है और कितना नहीं. हालांकि, इसे लेकर काफी चर्चा है कि ट्वीट कितनी बार एडिट कर सकेंगे, कितने मिनट तक और कौन? 

5 बार कर सकेंगे ट्वीट को एडिट 

दरअसल, ट्विटर के मुताबिक यूजर्स एक पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा पांच बार एडिट कर सकेंगे. ट्विटर ने कहा है कि एडिट से पहले जो मूल ट्वीट होगा वो सार्वजनिक रूप से रिकॉर्ड में रहेगा. लेबल में एडिटेड ट्वीट के पिछले वर्जन भी शामिल होंगे. इसमें सभी देख सकेंगे कि आपने पहले क्या ट्वीट किया था और उसमे फिर क्या एडिट किया. ये एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देगा. इससे यूजर्स को ये जानने में मदद मिलेगी कि मूल ट्वीट को एडिट किया गया है. 

कुछ समय में सबके लिए किया जाएगा इसे शुरू 

ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा कि यह पहले कुछ हफ्तों के लिए केवल कुछ ही लोगों के लिए होगा. न्यूजीलैंड में इस फीचर को रोल आउट किया जा चुका है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यू.एस. में स्थित ट्विटर ब्लू उपयोगकर्ताओं के लिए इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा.  

कुछ लोगों को है इस फीचर के आने का डर 

जहां कुछ लोग इस फीचर के आने से खुश हैं तो कुछ को डर है कि नई सुविधा के उपयोग से राजनीतिक जानकारी फैल सकती है या क्रिप्टो घोटालों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ये फीचर अच्छा है या खराब यह केवल तभी देखा जा सकता है जब ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी और वे इसका नियमित रूप से उपयोग करना शुरू कर देंगे. बता दें, कंपनी ने पिछले दिनों नया डिसलाइक बटन भी जारी किया था. 

 


 

Read more!

RECOMMENDED