यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Uber ने पेश किया 'Audio Seatbelt Reminder' सेफ्टी फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

Uber का नया ऑडियो सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर राइडर्स को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कैब में सवार होते ही यह फीचर राइडर्स को सीटबेल्ट पहनने के लिए अलर्ट करेगा.

Audio Seatbelt (Source: Uber)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • आएगा ऑडियो रिमाइंडर
  • अभी पायलट प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

जब भी आप कार से कहीं ट्रेवल कर रहे हों तो सीटबेल्ट लगाना जरूरी होता है. चाहे आप आगे या पीछे किसी भी सीट पर बैठे हों. अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उबर (Uber) ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा टूल लॉन्च किया है जो पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. Uber का नया ऑडियो सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर राइडर्स को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस फीचर को हैदराबाद में लॉन्च किया गया है.

नए फीचर के बारे में बात करते हुए उबर इंडिया और साउथ एशिया के हेड ऑफ सेफ्टी ऑपरेशंस सूरज नायर ने कहा, 'हम मानते हैं कि सेफ्टी को लेकर हमारा काम कभी नहीं रुकता. हम तकनीक-सक्षम सुविधाओं के माध्यम से प्लेटफॉर्म सुरक्षा में सुधार करने और राइडर्स और ड्राइवरों दोनों के अनुभव को बढ़ाने के लिए समर्थन को मजबूत करने के तरीकों पर लगातार विचार कर रहे हैं. हमें हैदराबाद में ऑडियो सीटबेल्ट रिमाइंडर लाकर खुशी हो रही है. हमारा मानना ​​है कि यह नई सुविधा राइडरों को सीटबेल्ट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी तरीका होगी, और हम हैदराबाद में सड़क सुरक्षा पर इसके सकारात्मक प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हैं."

कैसे करेगा काम?
कैब में सवार होते ही यह फीचर राइडर्स को सीटबेल्ट पहनने के लिए अलर्ट करेगा. उबर ने बताया कि नया फीचर ड्राइवर के फोन पर एक ऑडियो रिमाइंडर चलाएगा, जो यात्रियों को उबर की सवारी बुक करने और कैब में बैठने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए कमर कसने के लिए कहेगा. इसके अतिरिक्त, राइडर के फोन को इन-ऐप पुश नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा, जो उन्हें यात्रा शुरू होने से पहले अपनी सीट बेल्ट बांधने की याद दिलाएगा.

इस सेफ्टी फीचर को वर्तमान में भारत में पायलट किया जा रहा है, जहां उबर पिछली सीटों पर सीट बेल्ट पहनने के लिए राइडर्स को याद दिलाने के लिए हृयूमन वॉइस और इन-ऐप नोटिफिकेशन दोनों का उपयोग कर रहा है. हालांकि, अन्य देशों में, उबर ने रिमाइंडर के रूप में केवल एक नोटिफिकेशन साउंड का उपयोग किया है.

क्या है उद्देश्य?
इस सुरक्षा सुविधा को पेश करके, उबर का उद्देश्य अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को बढ़ाना और यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने से होने वाली चोटों को कम करना है. इस सुविधा के साथ, यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सीट बेल्ट बांधने के लिए लगातार याद दिलाया जाएगा.

कुल मिलाकर, उबर का 'ऑडियो सीटबेल्ट रिमाइंडर' सवारी के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. भारत में फीचर की शुरूआत सुरक्षा और इनोवेशन के प्रति उबेर की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यात्रियों द्वारा इस सुविधा को कैसे प्राप्त किया जाता है और अन्य देशों में लागू किया जाता है.


 

 

Read more!

RECOMMENDED