Apple कंपनी के फोन की काफी तारीफ होती है. आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आपका डिवाइस खो या चोरी हो जाता है, और आपने Find My Device ऑप्शन को ऑन किया हुआ है. तो आपकी मर्जी के बगैर कोई उसे खोल नहीं सकता. ऐसा होने से Cloud पर रखा आपका कीमती डाटा भी काफी सेफ रहता है. लेकिन यूके की सरकार ने एक ऐसा निर्देश दिया है जिससे यूके के Apple यूजर्स के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. दरअसल सरकार ने कंपनी से यूके में एप्पल यूजर के फोन से एनक्रिप्शन फीचर हो हटाने की मांग की है.
डाटा हो सकता है चोरी
दरअसल एप्पल अपने डिवास के उपर एक एडवांस डाटा प्रोटेक्शन फीचर को लगा कर देता है. और इसी फीचर के चलते आपके डाटा को आपकी मर्जी के बिना कोई हाथ नहीं लगा पाता. लेकिन अगर इस फीचर को हटा दिया जाए तो इस डाटा को एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा. और इसी फीचर को यूके की सरकार ने हटाने की मांग की है. लेकिन सरकार ने एप्पल को क्या निर्देश दिए है और एडवांस डाटा प्रोटेक्शन फीचर क्या होता है, वो भी आपको बताते हैं.
सरकार के निर्देश
सरकार ने एप्पल को निर्देश दिए हैं कि वह यूके में मौजूद अपने डिवाइस के लिए एक बैकडूर सुविधा दें. बैकडूर यानी की एक पीछे का रास्ता. पीछे के रास्ते से आपके घर में कोई भी घुस सकता है. ठीक उसी प्रकार इस बैकडूर से सरकार आपके डिवाइस को एक्सेस कर सकेगी. यानी आपका सारा डाटा, जिसमें फोटो से लेकर वीडियो सबकुछ शामिल है. लेकिन दिक्कत यह है कि इस बैकडूर का इस्तेमाल हैकर्स भी कर सकते है. और यूजर्स के लिए यही सबसे बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है.
होता क्या है एडवांस डाटा प्रोटेक्शन फीचर
एडवांस डाटा प्रोटेक्शन को एक इस टाइप के फीचर की तरह समझे जो एप्पल आपके डिवाइस पर एक एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर देता है. यानी आपका जो भी डाटा होता है क्लाउड पर उसके ऊपर एक एक्सट्रा सिक्योरिटी की लेयर लगी हुई होती है. और यही कारण होता है कि डाटा ब्रीच होने की संभावना काफी ज्यादा हद तक कम हो जाती है. इसको आप एक तरह का एनक्रिप्शन भी समझ सकते हैं. जिसके एक शख्स दूसरे को डाटा को एक्सेस नहीं कर पाता है.
क्या हैं इसपर एप्पल का स्टैंड
यूके सरकार के इस फैसले से एप्पल भी खुश नहीं है. एक तरह से उसके यूर्जस के बीच बात उसकी साख पर आ जाएगी. लेकिन यह निर्देश एप्पल को केवल यूके सरकार की तरफ से मिले हैं. अन्य देशों में यह फीचर अभी भी चलता रहेगा.