Upcoming Cars in 2023: साल 2023 में कौन-कौन सी कारें होंगी लॉन्च, जानिए कब इन कारों को ले जा सकते हैं घर

Upcoming Car Launch in 2023: साल 2023 ऑटो इंडस्ट्री के लिए यादगार हो सकता है. नए साल में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च होने वाली हैं. अगर आप कारों के शौकीन हैं और नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए कि 2023 में कौन-कौन सी कारें लॉन्च हो रही हैं.

Upcoming Car Launch in 2023 (Photo/Twitter)
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • जनवरी में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लॉन्च होगी
  • दिसंबर में लॉन्च हो सकती है ऑडी न्यू ए3

जल्द साल 2023 का आगाज होने वाला है. ज्यादातर लोग नए साल में नई शुरुआत करते हैं. नई गाड़ियां खरीदते हैं. नई कार खरीदते हैं. जो लोग कार के शौकीन हैं और नए साल में अपनी कार में घूमना चाहते हैं, उनके लिए ये जानना जरूरी है कि साल 2023 में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होंगी और कब उसको कस्टमर घर ले जा सकते हैं. तो चलिए आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं.

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट-
MG Hector Facelift भी साल 2023 में लॉन्च हो सकती है. इसकी लॉन्चिंग शुरुआती महीने जनवरी में होने की उम्मीद है. इसके एक्सटीरियर में बड़ा डायमंड ग्रिल और आकर्षक एलईडी डीआरएल्स होंगे. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के अंदर प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और दोहरे रंग के थीम ऑफर किए जाएंगे. इसका इंजन पहले की तरह ही होगा. इसकी कीमत 25 लाख से 27 लाख तक हो सकती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 400-
Mahindra XUV400 को देश में जनवरी के महीने में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 39.4 kWh बैटरी पैक होगा. जो 150 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा. ये मॉडल सिर्फ 8.3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी. इसकी कीमत 14 लाख से 16 लाख रुपए तक हो सकती है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस-
टोयोटा मोटर नए साल में Innova Hycross लॉन्च करने वाली है. इसकी लॉन्चिंग जनवरी में हो सकती है. इसकी कीमत 22 लाख से 30 लाख रुपए तक हो सकती है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा. इसके बोनट में भी मजबूत कैरेक्टर लाइन्स हैं, जो इसे एक ज्यादा एसयूवी जैसा लुक देते हैं.

बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट-
BMW का X7 Facelift वर्जन नए स्टाइल, अपडेटेड इंजन और रीफ्रेश इंटीरियर के साथ दस्तक देगा. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 14.9 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी.

महिंद्रा 5 डोर थार-
महिंद्रा एसयूवी थार का 5 डोर वर्जन अगले साल मार्केट में लाने वाली है. इसकी लंबाई पहले के थार से अधिक होगी. इसमें स्पेस भी ज्यादा होगा. भारत में सड़कों पर टेस्टिंग की जा रही है. जून 2023 में इसको लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 15 से 16 लाख हो सकती है.

फिस्कर ओसियन ईवी-
अमेरिकी कंपनी फिस्कर (Fisker) भी भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ओसियन उतारने वाली है. पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में इसको पेश किया गया था. एसयूवी के केबिन को सब्सटेनेबल मेटिरियल्स से बनाया गया है. इसमें 17.1 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, 360 डिग्री व्यू, फ्रंट और रियर हीटेड सीट्स है. इसकी कीमत 60 लाख से 1 करोड़ तक हो सकती है. इस कार को जून 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

होंडा 2023 सिटी-
Honda 2023 City को अगले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. नई होंडा सिटी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है. जबकि इसका पावरट्रेन पहले की तरह रहने की उम्मीद है. नई कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इसकी कीमत 12 से 16 लाख तक हो सकती है. जबकि इसको जून 2023 में लॉन्च किया जा सकता है.

बीएमडब्ल्यू एक्स8-
बीएमडब्लू भी नए साल में नई कार लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम BMW X8 हो सकता है. इसकी कीमत एक करोड़ से 1.2 करोड़ तक हो सकती है. जबकि इसकी लॉन्चिंग जून 2023 में हो सकती है.

फोर्स मोटर्स फाइव-डोर गुरखा-
फोर्स मोटर्स नए साल में Force Motors Five-door Gurkha भारत में लॉन्च होने वाली है. जिसकी टेस्टिंग चल रही है. फोर्स गुरखा का 5 डोर वर्जन एसयूवी इस समय बिकने वाले 3-डोर वर्जन के जैसा ही दिखता है. इसमें फ्रंट एंड डिजाइन हेडलाइट्स, स्नोर्कल और बंपर भी वैसा ही है. इसकी कीमत 15.5 लाख से 16 लाख तक हो सकती है. इसकी लॉन्चिंग जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है.

निशान एक्स ट्रेल-
नए साल में Nissan X-Trail की भी लॉन्चिंग होने वाली है. इसकी लॉन्चिंग जुलाई 2023 में हो सकती है. इसकी कीमत 26 लाख से 32 लाख तक हो सकती है. इसमें एलईडी लाइटिंग, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा है.

निसान कश्कई-
अक्टूबर 2023 में Nissan Qashqai भी लॉन्चिंग की उम्मीद है. इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए हो सकती है. निसान कश्कई एक सीटर एसयूवी कार है. 

टोयोटा रुमियन-
Toyota Rumion भी नए साल में लॉन्च होगी. इसकी कीमत 8.80 लाख से 10.70 लाख तक हो सकती है. ये कार अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

मीन मेटल मोटर्स Azani-
भारत की स्टार्टअप कंपनी Mean Metal Motors Azani को नए साल में लॉन्च कर सकती है. कार में स्लीक और अग्रेसिव फ्रंट लुक के साथ पूरी तरह से कवर्ड पैनल दिए गए हैं. कार के एलईडी हेडलैंप्स इसके बड़े साइड एयर वेंट्स में ही लगाए गए हैं. इसकी कीमत 88 लाख से 90 लाख तक हो सकती है. ये कार नवंबर 2023 में लॉन्च हो सकती है. 

ऑडी न्यू ए3-
नए साल में Audi New A3 लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग साल के आखिरी महीने में हो सकती है. इसकी कीमत 39 लाख से 45 लाख तक हो सकती है. ऑटोमैटिक ए3 8 रंगों में मिलेगी. 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED