Upcoming Compact Cars: इस साल लॉन्च होने वाली 6 कॉम्पैक्ट कारों के बारे में जानिए

Compact SUV Cars: अगले एक साल के भीतर कई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. इसमें एमजी कॉमेट, मारुति सुजुकी फ्रोनक्स, हुंडई माइक्रो एसयूवी और नेक्स्ट-जेन मारुति सुजुकी स्विफ्ट शामिल है.

इस साल लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट कार (Photo/Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

अगर आप कार के शौकीन है और आप कॉम्पैक्ट एसयूवी को चलाना पसंद करते हैं तो जल्दबाजी मत कीजिए. इस साल आपको कई बेहतरीन और दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में देखने को मिलेगी. चलिए इस साल लॉन्च होने वाली 6 शानदार कॉम्पैक्ट कारों के बारे में बताते हैं.

एमजी कॉमेट (MG Comet)-
एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च करने वाली है. इस नए मॉडल की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए होने की संभावना है. इस कार की लंबाई 2.9 मीटर है. ये टाटा नैनो से भी छोटी है. इसमें वूलिंग एयर ईवी के समान बैटरी पैक का विकल्प होगा. इसकी अनुमानित रेंज 300 किलोमीटर है.

मारुति सुजुकी फ्रोनक्स (Maruti Suzuki Fronx)-
मारुति सुजुकी फ्रोनक्स सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी कीमत 10 लाख से कम हो सकती है. ये कार अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसे Nexa डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. देशभर के शोरूम में डिस्प्ले व्हीकल्स को भेज दिया गया है. इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट देखने को मिलेगा. इसमें 9 इंच की स्क्रीन, वॉयस कमांड, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और 6 एयरबैग समेत कई फीचर्स होंगे.

हुंडई माइक्रो एसयूवी (Hyundai Micro SUV)-
साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर अपनी हुंडई माइक्रो एसयूवी को इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है. ये कार 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 83 bhp की पॉवर और 113.8 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. इसके साथ ही इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन दिया जा सकता है.

नेक्स्ट-जेन मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Next-Gen Maruti Suzuki Swift)- 
मारुति की इस कार का भारत में इंतजार किया जा रहा है. इस कार के डिजाइन में बदलाव की उम्मीद है. नेक्स्ट-जेन मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज दे सकती है. बताया जा रहा है कि ये कार इस साल के आखिरी या अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है.

टोयोटा एसयूवी कूप (Toyota SUV Coupe)-
जापान की कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टोयोटा एसयूवी कूप कार को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है. इस कार में दो इंजन का विकल्प मिल सकता है. इसमें 1.0L सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और एक 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल होगा. इन इंजनों को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा. 

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)-
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. इसे 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. 5 दरवाजों वाले जिम्नी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, ऑटोमैटिक हेडलैंप और 15 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं. इसकी कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होगी और 13 लाख तक जाएगी. पीछे की सीट को फोल्ड करके सामान्य 208 लीटर बूट स्पेस को 332 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED