नए साल का आगाज हो गया है. साल 2023 के आगमन का दुनियाभर में स्वागत किया गया. नए साल में नई गाड़ियां को लेकर भी लोगों की काफी उम्मीदें हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. पिछले साल भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग खूब बढ़ी और इस साल भी इसको लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करने वालों के लिए साल 2023 खास होने वाला है. इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई मॉडल मार्केट में आने वाले हैं.
हीरो इलेक्ट्रिक एई-8 (Hero Electric AE-8)-
हीरो इलेक्ट्रिक साल 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी Hero Electric AE-8 को दो वेरिएंट में मार्केट में पेश कर सकती है. बैटरी को फुट चार्ज करने के बाद 80 से 100 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है. इसकी 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. इसकी कीमत 70 हजार रुपए तक हो सकती है.
एथर 450एक्स-
Ather Energy भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि 7 जनवरी को कंपनी 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वर्जन ला सकती है. यह 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट हो सकता है.
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS Iqube Electric)-
साल 2023 के पहले महीने में टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो सकता है. इसकी संभावित कीमत 1.25 लाख रुपए है. एक बार फुल चार्ज होने पर 75 से 140 किलोमीटर का रेंज मिल सकता है. बैटरी को चार्ज करने में 5 घंटे लगेंगे.
सिंपल वन (Simple One)-
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2022 में ही दिखाया गया था. लेकिन अब तक इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई है. साल 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है. स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें आपको बहुत से सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलने वाला है. इसकी कीमत 1.05 लाख रुपए से शुरू होगी. इसकी टॉप स्पीड 105Kmph तक की है. जबकि इसमें 4.8 kWh का बैटरी पैक है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक बार रिचार्ज होने पर स्कूटर 203 किलोमीटर तक चल सकता है.
एलएमएल स्टार (LML Star Electric Scooter)-
लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) एक बार फिर भारत के मार्केट में उतर रही है. इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट से मार्केट में कदम रख रही है. एलएमएल के इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार नाम दिया गया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसको बुक करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है. इसमें विंडस्क्रीन के नीचे गोल एलईडी हेडलैंप, ट्विन एलईडी डीआरएल, हैंडलबार के ऊपर डिस्प्ले दिया गया है.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric)-
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भी भारत में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. साल 2023 में सितंबर महीने में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है.
बीएमडब्ल्यू सीई04 (BMW CE 04)-
लग्जरी गाड़ियों के लिए मशहूर BMW भी साल 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने स्कूटर पेश भी किया है.इसको BMW CE 04 नाम दिया गया है. इसकी शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. ये भारत में बेची जाने वाली सबसे महंगी गाड़ियों में से एक होगी. इसमें 8.9 kWh एयर-कूल्ड लिथियम-आयन बैटरी पैक है. बैटरी को 2.3kW चार्जर का यूज करके 4.2 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: