नए साल का आगाज होने वाला है. जनता साल 2023 को उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है. कस्टमर्स को भी उम्मीदें हैं. मोबाइल कंपनियां भी लोगों की डिमांड को पूरा कर रही हैं और नए साल में कुछ नया करने की तैयारी में हैं. नए साल में कई स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि साल 2023 में किस कंपनी का कौन सा फोन बाजार में आ रहा है.
रेडमी का नया स्मार्टफोन (Redmi Note 12)-
रेडमी की नोट 12 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है. साल 2023 में कंपनी इस सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. पहला रेडमी नोट 12 5G और तीसरा रेडमी नोट 12 प्रो प्ल्स 5G है. स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च हो सकते हैं. जबकि इसकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी. चीन में रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किया था. अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. चीन में इसकी कीमत करीब 23 हजार रुपए है.
सैमसंग गैलेक्सी एस23 (Samsung Galaxy S23)-
सैमसंग की गैलेक्सी एस23 भी नए साल में लॉन्च होने वाली है. साल 2023 की पहली तिमाही में इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद है. हालांकि आधिकारिक लॉन्चिंग डेट अब तक तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एस23 सीरीज फरवरी 2023 में लॉन्च हो सकती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 40 MP का कैमरा दिया जा सकता है.
एप्पल आईफोन 15 (Apple iPhone 15)-
एप्पल के आईफोन के डिजाइन में बदलाव होने वाला है. कंपनी नए साल में आईफोन 15 सीरीज पेश करेगी. कंपनी इस सीरीज में 4 मॉडल पेश कर सकती है. नॉन-प्रो मॉडल में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डायनामिक आइलैंड जैसे नए फीचर मिल सकते हैं. एप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में एल्यूमीनियम फ्रेम हो सकता है. इसका स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ सकता है. फोन सफेद, काले, लाल, गुलाबी और नीले रंग में आ सकते हैं.
गूगल के नए स्मार्टफोन-
नए साल में गूगल स्मार्टफोन के कई मॉडल्स की लॉन्चिंग करने जा रहा है. सबसे पहले Google Pixel 7a और Pixel Fold लॉन्च हो सकते हैं. गूगल पिक्सल 7ए की कीमत 73 हजार रुपए और पिक्सल फोल्ड की कीमत 1 लाख 49 हजार हो सकती है. इसके अलावा साल 2023 में ही पिक्सल 8 सीरीज भी मार्केट में आ सकता है.
ओप्पो ड्रैगनफ्लाई (Oppo Dragonfly)-
नए साल में ओप्पो नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इसको ओप्पो ड्रैगनफ्लाई नाम दिया गया है. हालांकि अब तक इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
आईक्यूओओ 11 5जी (iQOO 11 5G)-
चीनी कंपनी आईक्यूओओ ने आईक्यूओओ 11 5जी सीरीज को 10 जनवरी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. इससे पहले ये चीन के मार्केट में लॉन्च हो चुका है. 8 दिसंबर 2022 को इसे चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने आईक्यूओओ प्रो और आईक्यूओओ 11 स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था. अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और 13 जनवरी को इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. आईक्यूओओ 11 5जी बेस मॉडल की कीमत 55 हजार से 60 हजार हो सकती है.
वनप्लस 11 5जी (OnePlus 11 5G)-
वनप्लस साल 2023 में नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. वनप्लस 11 5जी फोन 7 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा. इसके यूएफएस स्टोरेज 4.0 वर्जन के साथ आने की उम्मीद है. प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसकी कीमत 60 हजार रुपए से ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: