अक्टूबर के महीने में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए. इसमें Google Pixel 7 सीरीज के Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro फोन को लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में Moto G72, Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro लॉन्च हुआ था. वहीं नवंबर महीने में भी बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे है. वहीं अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप यहां पर इस महीने आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट देख सकते हैं.
Nokia G60 5G: नोकिया इस महीन अपना नया स्मार्टफोन Nokia G60 5G लाने जा रहा है. यह स्मार्टफोन 5G बैंड के साथ आने वाला है. जो Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. वहीं यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है. नवंबर में आने वाला Nokia G60 5G की कीमत 20,000 रुपये हो सकती है.
Xiaomi 12S Ultra: Xiaomi का स्मार्टफोन नवंबर में आने की संभावना है. यह स्मार्टफोन 6.73 इंच की 2K एमोलेड माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके साथ ही यह Xiaomi 12S Ultra में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल के साथ लॉन्च होगा, जो Sony IMX989 सेंसर के साथ आएगा है. वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत करीब 70,000 हजार हो सकती है.
OnePlus Nord 3: OnePlus अपना नया 5G स्मार्टफोन नवंबर महीने में लॉन्च करने जा रही है. OnePlus Nord 3 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. जो 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. OnePlus के यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके पीछे की तरफ आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं इसमें सेल्फी कैमरा 16MP के साथ आता है.
Sony Xperia 5 IV 5G: Sony का यह 5G स्मार्टफोन 24 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है. वैसे तो यह यूरोपियन मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. Sony Xperia 5 IV 5G में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 12MP+12MP+12MP का ट्रिपल लेयर कैमरा के साथ आता है. वहीं इसका सेल्फी कैमरा भी 12MP का दिया गया है. इसकी भारत में कीमत 80,000 रुपये तक हो सकती है.
VIVO Y73T: चीन में VIVO Y73T के सितंबर महीने में ही लॉन्च किया जा चुका है. VIVO Y73T 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 60Hz के साथ आता है. Vivo के यह स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP है, वहीं फ्रंट कैमरा 8MP दिया हुआ है. VIVO Y73T 6000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 44W की फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.