खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही मार्केट में आ रहा है vivo 23 Pro

वीवो वी23 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. वीवो 23 में प्रोसेसर के तौर पर एक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 800U चिपसेट शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है. 

vivo
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 4 जनवरी को लॉन्च हो रहा है vivo 23 Pro
  • 800u के चिपसेट के साथ मिल रहा है 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जनवरी की शुरुआत में वीवो 23 प्रो ( Vivo 23 Pro) को लॉन्च करने की तैयारी में है. अगले साल 4 जनवरी को इस स्मार्टफोन को कंपनी पेश कर सकती है.  वीवो वी23 प्रो को वीवो वी23 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा.

वी23 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा

अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई है, उसके मुताबिक वीवो वी23 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. पहले यह बताया गया था कि वीवो वी23 वीवो वी21 के जैसा ही स्पेक्स के साथ आएगा. ये बताया जा रहा है कि  वीवो 23 में प्रोसेसर के तौर पर एक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 800U चिपसेट शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है. 

मार्केट में उतरने से पहले भारत में वी23 प्रो लॉन्च होगा

91mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रांड मार्केट में उतरने से पहले भारत में वी23 प्रो लॉन्च करेगा. यह डिवाइस  भारत में वी23 लाइनअप का हिस्सा हो सकता है. कुछ हफ्ते पहले Vivo V23e 5G  को  थाइलैंड में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2,400 पिक्सल है. यह एक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 810 चिपसेट से संचालित है. इसके अलावा इसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.  वीवो वी21 5जी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

 44 मेगापिक्सल कैमरा के साथ  2-मेगापिक्सल  मैक्रो कैमरा

Vivo V23e में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा है.

वीवो वी23ई 4500mAh की बैटरी से लैस है जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  वीवो वी23ई पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं. स्मार्टफोन Android 11 को FunTouch OS 11 के साथ शीर्ष पर चलाता है.

 

Read more!

RECOMMENDED