Vivo ने भारत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन Vivo V25 Pro, जानिए फीचर्स, कीमत और ऑफर के बारे में सब कुछ

स्मार्टफोन कंपनी  Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo V25 Pro लॉन्च कर दिया है. फोन लॉन्च के साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स के बीच धूम मचा रहा है. कंपनी प्री-बुकिंग पर अपने ग्राहकों को ऑफर भी दे रही है. 

Vivo V25 Pro
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • फोन में दिया गया है 64 मेगापिक्सल का कैमरा
  • 66W की फास्ट चार्जिंग को करता है सपोर्ट

अगर आप एक ऐसे फोन का इंतजार कर रहे थे जो देखने में प्रीमियम हो और जिसके फीचर्स भी दमदार हो तो वीवो ने भारत में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. वीवो पूरी दुनिया में अपने कमाल के कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है. नए लॉन्च हुए फोन Vivo V25 Pro में भी कैमरा पर फोकस किया गया है. वीवो ब्रांड को पसंद करने वाले ग्राहक जो इस फोन को खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह जानना जरूरी है कि इस फोन में क्या कुछ खास है जो इसे अलग बनाता है. तो चलिए आपको  Vivo V25 Pro के फीचर्स, कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.

Vivo V25 Pro के फीचर्स

जनवरी में वीवो ने V सीरीज का V23 Pro लॉन्च किया था जिसको ग्राहकों ने खूब पसंद किया. अब  Vivo V25 Pro को लॉन्च किया गया है. सबसे पहले Vivo V25 Pro के डिस्प्ले की बात करते हैं. इस फोन में 6.56 इंच का  फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन दो वेरिएंट में मिलेगा. एक  8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ. फोन के रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. फोन का बैक पैनल प्रीमियम लुक देता है जो कि सूर्य की रौशनी पर अलग अलग रंग का दिखता है. फोन गर्म न हो इसके लिए लिक्विड कूलिंग वीसी सिस्टम से इस फोन को लैस किया गया है. 

64 मेगापिक्सल का है कैमरा 

बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. OIS और EIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का तो वाइड-एंगल सेंसर 8-मेगापिक्सल का है. वहीं फोन में मैक्रो सेंसर 2-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के क्रेज को देखते हुए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा. अगर बात बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट की करें तो फोन में 4,830mAh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन दो कलर ऑप्शन सेलिंग ब्लू और प्योर ब्लैक के साथ बाजार में उतारा गया है.

Vivo V25 Pro की कीमत 

Vivo V25 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपए है तो वहीं 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए ग्राहकों को 39,999 रुपए खर्च करने होंगे. बता दें कि जो कस्टमर इस फोन को खरीदना चाहते हैं वो 25 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Vivo V25 Pro पर मिलने वाले ऑफर 

कंपनी उन ग्राहकों को छूट दे रही है जो फोन की प्री-बुकिंग कर रहे हैं. बता दें कि एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से प्री-बुकिंग करने पर 3,500 रुपए की छूट मिलेगी. इसके अलावा 3,000 रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस का भी लाभ कस्टमर उठा सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED