Vivo Y02A launch: 10,000 से कम कीमत वाला Vivo लाया नया फोन, 5000mAh बैटरी के साथ तगड़े फीचर्स से लैस

वीवो ने अपना एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02A को लॉन्च किया है. जिसमें 5000mAh के साथ ही Mediatech Helio P35 चिपसेट से लैस किया गया है. इसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस किया गया है.

Vivo Y02A
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

वीवो ने अपने स्मार्टफोन की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया हैंडसेट Vivo Y02A को लॉन्च कर दिया है. वीवो का यह स्मार्टफोन दिसंबर 2022 में लॉन्च हुए Vivo Y02 के डिजाइन के बहुत मिलता-जुलता है. वहीं इसे Y02  हैंडसेट का अपग्रेटेड फोन बताया जा रहा है. वीवो का यह फोन कम कीमत और तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा है. कंपनी ने वीवो Y02A को दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ग्रे और ऑर्किड ब्लू में आता है. आइये कंपनी के Vivo Y02A के फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

Vivo Y02A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने वीवो Y02A हैंडसेट में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ आ रहा है. वहीं इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस किया गया है. फोन के Mediatech Helio P35 चिपसेट से लैस किया गया है. 

दिया गया है 5,000mAh की बैटरी
Vivo Y02A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग के साथ  के साथ आती है. यह फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है. फोन में पीछे की तरफ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए फोन के आगे की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट को ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस किया गया है. 

इतनी है Vivo Y02A की कीमत
फिलहाल Vivo Y02A हैंडसेट को बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है. जहां पर इस फोन की कीमत 12,499 बांग्लादेशी टका (भारतीय रुपयों में 9,600 ) रखी गई है. यह फोन कॉस्मिक ग्रे और आर्किड ब्लू दो कलर वेरिएंट में आता है. इस फोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने की योजना कंपनी बना रही है. 

 

Read more!

RECOMMENDED