अगर आपके फोन में भी हैं ये ऐप्स तो हो जाइए सावधान, Android फ़ोन को पहुंचा सकते हैं खतरा

ऐप हमारे फोन का जरूरी हिस्सा होते हैं. लेकिन कुछ ऐप्स फोन को नुकसान भी पहुंचाते हैं. गूगल प्ले स्टोर ने भी इन ऐप्स को हटा दिया है. लेकिन कुछ दूसरी ऐप डाउनलोडिंग साइट पर ये ऐप मौजूद हैं.

Android app source
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

मोबाइल में अलग-अलग तरह के ऐप आप सभी रखते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे दो मिलियन से ज्यादा ऐप हैं जो आपके फोन को नुकसान पहुंचाते हैं. रोमानियाई फर्म की एक रिसर्च में ये बताया गया है कि इस तरह के ऐप यूजर के फोन में होते हुए भी उनकी नजर में नहीं आते, या दूसरे ऐप के नाम का इस्तेमाल करके यूजर्स को भ्रमित करते हैं. 

ये ऐप विज्ञापनों की बौछार करते हैं,  ये ऐप विज्ञापनों के जरिए पैसे कमाते हैं , लेकिन ये ऐप बहुत ज्यादा विज्ञापन देते हैं जो यूजर के एक्सपीरियंस को खराब करता है. इतना ही नहीं ये ऐप विज्ञापनों के जरिए  मैलवेयर साइटें भी बनाती हैं. 

Google ने इनमें से ज्यादातर ऐप्स को Play Store से हटा दिया है. लेकिन कई ऐप स्टोर जैसे एपीकेएसओएस, एपीकेएआईओ, एपीकेकॉम्बो, एपीकेपियर और एपीकेफुल पर अभी भी ये ऐप हैं, यहां पर हम आपको इनसभी ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं. 

  • जीपीएस लोकेशन फाइंडर (smart.ggps.lockakt)
  • ग्रैन्ड वॉलपेपर - 3D पृष्ठभूमि 2.0 (gb.convenientsoftfiftyreal.threeborder)
  • इंजन वॉलपेपर (gb.helectronsoftforty.comlivefour)
  • स्टॉक वॉलपेपर (gb.fiftysubstantiate.wallsfour)
  • इफेक्टमेनिया - फोटो एडिटर 2.0 (gb.actualfifty.sevenelegantvideo)
  • आर्ट फिल्टर - डीप फोटोइफेक्ट 2.0 (gb.crediblefifty.editconvincingeight)
  • फास्ट इमोजी कीबोर्ड APK (de.ightylamocenko.editionights)
  • व्हाट्सएप 2.0 के स्टिकर  (gb.convincingmomentumeightyverified.realgamequicksix)
  • मैथ सॉल्वर - कैमरा हेल्पर 2.0 (gb.labcamerathirty.mathcamera)
  • फोटोपिक्स इफेक्ट्स - आर्ट फिल्टर 2.0 (gb.mega.sixtyeffectcameravideo)
  • एलईडी थीम - रंगीन कीबोर्ड 2.0 (gb.theme.twentythreetheme)
  • एनिमेटेड स्टिकर मास्टर 1.0 (am.asm.master)
  • स्लीप साउंड्स 1.0 (com.voice.sleep.sounds)
  • पर्सनैलिटी चार्जिंग शो 1.0 (कॉम.चार्जिंग.शो)
  • इमेज रैप कैमरा
  • वॉल्स लाइट - वॉलपेपर पैक (gb.packlivewalls.fournatewren)
  • बिग इमोजी - कीबोर्ड 5.0 (gb.blindthirty.funkeyfour)

इन ऐप्स से कैसे बचा जाए 

केवल उन्हीं ऐप्स को इंस्टॉल करें जिनकी आपको जरूरत है. बहुत सारे ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें. बता दें कि 'जीपीएस लोकेशन मैप्स' के  100k से ज्यादा डाउनलोड करने वाले यूजर्स हैं. 

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो ऐप इस्तेमाल नहीं करते उन्हें डिलिट कर दें.  हालाँकि, इन ऐप्स को इंस्टालेशन के बाद ट्रेस करना मुश्किल होता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED