Mobile चोरी हो जाने या खो जाने पर सबसे पहले करें ये तीन काम, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

जब फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो सबसे पहले हम उसे ढूंढने की कोशिश करते हैं. नहीं मिलने पर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हैं . इन सबके बीच जो सबसे जरूरी और अहम चीज करना चाहिए वो हम भूल जाते हैं. बात कर रहे हैं डेटा सिक्योर करने की.

What To Do If Mobile Is Stolen Or Lost
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • पुलिस को दें फोन चोरी होने की सूचना
  • सिम कार्ड को कराएं ब्लॉक

आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल फोन सबसे पास है. मोबाइल से ही हम पर्सनल से लेकर ऑफिशियल काम तक करने लगे हैं. ऐसे में हमारा फोन महत्वपूर्ण डेटा से भरा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन चोरी हो जाने या खो जाने के बाद निजी डेटा को कैसे सिक्योर करना है. बात कर रहे हैं फोन में मौजूद फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डॉक्यूमेंट्स की. अगर ये निजी डेटा किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो वो उसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे में हमें सबसे पहले अपने डेटा को सिक्योर करना चाहिए. अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि जब फोन चोरी हो गया है या खो गया है तो उसमें मौजूद डेटा को कैसे सिक्योर करेंगे क्योंकि फोन तो किसी और के पास चला गया. तो चलिए आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे कि कैसे फोन चोरी होने के बाद भी उसे लॉक कर सकते हैं और अपने महत्वपूर्ण डेटा का दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं.

मोबाइल ब्लॉक करें 

भारत सरकार की दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने सीईआईआर (CEIR) के नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया है. इस वेबसाइट का इस्तेमाल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल करना है.

इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ceir.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरना होगा. अब यहां आपसे कुछ जरूरी डॉक्युमेंट और जानकारी मांगी जाएंगी जैसे कि FIR की कॉपी या FIR नंबर जो कि आपने फोन खोने के बाद किया था. इसके बाद मोबाइल बिल और जिस जगह से मोबाइल चोरी हुई है उसका पता. इन जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा. जानकारी सही होने के बाद फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा और फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
 
डेटा डिलीट करें

  • एंड्रॉइड यूजर -

फोन चोरी हो जाने या खो जाने के बाद उस फोन के डेटा को डिलिट करके भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. अब आपको बताते हैं कि कैसे डेटा डिलीट करना है.

अगर आप एंड्रॉइड फोन यूजर हैं तो www.google.com/android/find पर जाना होगा. यहां पर Google आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें. लॉग इन करते ही स्क्रीन पर फोन के बारे में जानकारी दिखेगी. अब आपको सेट अप सिक्योर एंड इरेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने के बाद फोन में मौजूद सभी डेटा डिलीट हो जाएगा. 

  • IPhone यूजर

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको www.icloud.com/find/ पर जाना होगा. यहां Apple ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. लॉग इन करने के बाद Apple के जितने भी प्रोड्क्ट आप यूज करते हैं उसकी लिस्ट दिखेगी. इसके बाद आपको जो फोन चोरी यो खो गया है इसे सेलेक्ट करना होगा और इरेज डेटा पर क्लिक करना होगा.

सिम कार्ड ब्लॉक करें

ऊपर दी गई जानकारियों का इस्तेमाल कर आप अपने डेटा को सिक्योर कर पाएंगे लेकिन इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण काम करना होगा. फोन चोरी हो जाने या खो जाने के बाद सिम कार्ड को जरूर ब्लॉक करें. ताकि कोई आपके नंबर का गलत इस्तेमाल न कर पाए. इसके लिए आपको FIR कॉपी के साथ जिस कंपनी की सिम है उसके ऑपरेटर संपर्क करना होगा. वो आसानी से सिम को ब्लॉक कर देंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED