कहीं आप भी तो नहीं हो रहे फेक न्यूज के शिकार, पांच स्टेप से खुद को बनाएं फैक्ट चेकर

हमें ये जान लेना चाहिए कि फेक न्यूज और गलत जानकारियां किस शक्ल में हम तक पहुंच सकती हैं. ज्यादातर गलत जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए ही वायरल होती हैं.

Fake News
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • फेक न्यूज से बचने के उपाय
  • सोच समझ कर शेयर करें न्यूज
  • फेक न्यूज को रोकने के लिए इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है

आज के समय में फेक खबरों का नेटवर्क इतना बड़ा हो गया है कि सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. आजकल सबसे ज्यादा फेक न्यूज WhatsApp और फेसबुक के जरिए फैलाया जाता है. ऐसे में हम में से कई लोग फेक मैसेज को पहचान नहीं पाते हैं और उसे आगे फॉरवर्ड करते हैं.

फेक न्यूज से पाठक को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने की कोशिश की जाती है. कई बार यह आर्टिकल इतने खतरनाक होते हैं कि दंगे भड़का सकते हैं. इसलिए जरूरी है इन खबरों से खुद भी बचना और दूसरों को भी बचाना. फेक खबरों से हेटर्स जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. लेकिन इससे बचा जा सकता है अगर आप कुछ सावधानियां बरतें.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप भी फेक न्यूज को पहचान सकते हैं और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं.

  • अगर खबर का जरिया आपको विश्वसनीय नहीं लगता या थोड़ा भी संदेह हो तो हमें दी गई जानकारी की अपने लेवल पर भी जांच करनी चाहिए. आप उस वेबसाइट पर मौजूद पहले के आर्टिकल्स को पढ़कर भी फेक न्यूज से बचने की समझ विकसित कर सकते हैं.

  • फेक लगने वाली खबरों के URL पर गौर करिए. फेक खबरों वाली वेबसाइट्स URL में थोड़े बदलाव करके असली खबरों के सोर्स की नकल करती हैं. इससे भी आप पता लगा सकते हैं मैसेज फेक है या नहीं. 

  • सोशल मीडिया पर अक्सर असंभव सी अफवाहें साझा की जाती हैं, इनका कोई स्त्रोत नहीं होता. इसलिए अगर आपको जरा भी संदेह है तो उस खबर को इंटरनेट पर सर्च करें, विषय से संबंधित तीन चार खबरों को पढ़ने के बाद आपको खुद ही असली और नकली का फर्क समझ आ जाएगा.

  • किसी भी खबर को पढ़ने के बाद अपने आप से कुछ जरूरी सवाल करें जैसे, इस जानकारी के पीछे कौन है, इस जानकारी का क्या सबूत है और इस जानकारी के बारे में दूसरे सोर्स क्या कहते हैं? इसे लिखने वाले कौन हैं. इस तरह से आपको खबर की सच्चाई का कुछ हद तक अंदाजा हो जाएगा.

  • झूठी खबरें बार-बार फॉरवर्ड होती हैं, बार-बार भेजे गए मैसेज पर यकीन करने से बचें. ऐसी खबरें ज्यादातर व्हाट्सएप ग्रुप से ही प्रसारित होती हैं.ऐसे में संदेह लगने वाले ग्रुप को छोड़ सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED