उबर दे रहा Group Ride Feature...अब 3 दोस्तों के साथ कर सकेंगे ग्रुप राइड, जानिए कैसे करेगा काम

उबर इंडिया एक नया फीचर लेकर आया है जो आपकी यात्रा को और अधिक किफायती बना देगा. नए फीचर के मुताबिक यूजर्स अपने राइड को 3 दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसे ग्रुप राइड फीचर नाम दिया गया है.

Uber Group Ride Feature
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

Uber इंडिया ने एक नया फीचर निकाला है जो आपकी यात्रा को और अधिक किफायती बना देगा. कैब सर्विस प्रोवाइडर ने भारत में ग्रुप राइड का नया फीचर पेश किया है. यह सुविधा लोगों को सेम डेस्टीनेशन तक जाने के लिए अधिकतम तीन दोस्तों के साथ शेयर करने का मौका देगा.

उबर ने कहा, "दोस्तों के साथ यात्रा करना अब आसान हो गया है. उबर ऐप में एक ग्रुप राइड सेट करें, अपने दोस्तों को इंविटेशन भेजें और अपने डेस्टीनेशन पर पहुंचें. जो दोस्त एक साथ यात्रा करते हैं, वो सेव करते हैं."उबर ग्रुप की राइड्स काफी कॉस्ट-इफेक्टिव होती हैं क्योंकि यह सवारियों के बीच कुल राशि को उसमें सवार लोगों के बीच बांट देती है. कंपनी का यह भी दावा है कि अगर यूजर्स ग्रुप राइड लेते हैं तो वे अपने किराए पर 30% तक की बचत कर सकेंगे.

उबर पर ग्रुप राइड कैसे बुक करें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपडेटेड उबर ऐप खोलें.
- अब 'सर्विसेज' टैब चुनें और ग्रुप राइड पर टैप करें.
- फिर ऐप आपसे डेस्टिनेशन दर्ज करने के लिए कहेगा.
- एक बार हो जाने के बाद, यह आपको दोस्तों को यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए प्रेरित करेगा.
- फिर आप जिन कॉन्टेक्ट्स को चूज करेंगे उनको ग्रुप राइड्स के लिए डिटेल्स के साथ एक लिंक भेजा जाएगा.
- इसके बाद आपके दोस्तों को अपने-अपने स्टॉप ऐड करने होंगे.
- फिर सवारी के लिए एक ड्राइवर नियुक्त किया जाएगा और यात्रा शुरू हो जाएगी.

कंपनी ने क्या कहा?
उबर इंडिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के निदेशक नितीश भूषण ने कहा, “ग्रुप राइड के साथ हम ग्राहकों को उन लोगों के साथ यात्रा करते समय अधिक बचत करने का विकल्प दे रहे हैं जिन्हें वे जानते हैं. राइडर्स न केवल पैसे बचाते हैं और एक साथ कॉमन डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं, बल्कि वे कम कारों को सड़क पर उतरने से रोककर सड़क पर वाहनों को कम करने का अच्छा काम भी करते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED