WhatsApp अकाउंट हो गया है हैक, कैसे पता करें? कैसे सेफ करें अकाउंट, सबकुछ जानिए

कई बार ऐसा होता है कि यूजर की गलती की वजह से व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाता है. हैकर्स के पास अकाउंट का कंट्रोल चला जाता है. अकाउंट के हैक होने से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसके बावजूद भी अगर अकाउंट हैक हो जाता है तो क्या करना चाहिए? कैसे हैक अकाउंट को वापस पाया जा सकता है? चलिए आपको बताते हैं.

WhatsApp Account Hack
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp यूजर्स की संख्या भारत में है. देश में करीब 53.58 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स हैं. अक्सर अकाउंट हैक होने की बात सामने आती है. कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट भी हैक हो चुके हैं. इसमें एनसीपी लीडर और सांसद सुप्रिया सुले से लेकर मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर तक के अकाउंट शामिल हैं. यह चिंता विषय है. यह पूरी तरह से प्राइवेसी का उल्लंघन है. इसलिए WhatsApp अकाउंट को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. कई तरीके अपनाकर अकाउंट को सुरक्षित किया जा सकता है. ये बताएंगे कि अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचा सकते हैं. इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि कैसे पता करें कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.

कैसे हैक होता है WhatsApp अकाउंट-
व्हाट्सएप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के साथ होता है. इसका मतलब है कि इसमें डेटा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में सुरक्षित तरीके से भेजा जाता है. इसे कोई पढ़ नहीं सकता है. डेटा पूरी तरह से गोपनीय होता है. लेकिन इसके बावजूद अकाउंट हैक हो जाता है. इसके पीछे असली वजह यूजर्स की लापरवाही होती है. हैकर्स अकाउंट तक पहुंचने के लिए ओटीपी, कोई लिंक जैसे तरीके अपनाता है. अगर यूजर इसमें फंस गए तो अकाउंट हैक हो जाता है.

कैसे पता करें कि अकाउंट हैक हुआ है-
व्हाट्सएप अकाउंट हैक हुआ या नहीं. इसका पता लगाने के लिए कुछ चीजों को जानना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे जान सकते हैं कि अकाउंट हैक हो गया है.

  • अकाउंट में अनजान कॉन्टैक्ट नंबर दिखाई देने लगे तो समझ जाइए कि अकाउंट हैक हो गया है.
  • अगर व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन करने में दिक्कत होने लगे तो भी सतर्क हो जाइए, आपका अकाउंट हैक हो सकता है.
  • अगर आपके अकाउंट से किसी को कोई मैसेज भेजा जाने लगे. लेकिन आपने वो मैसेज नहीं भेजा है तो समझ लीजिए अकाउंट हैक हो गया है.
  • जब बार-बार व्हाट्सएप पर वेरिफिकेशन कोड आने लगे तो समझ लीजिए अकाउंट हैक हो गया है.
  • अगर अकाउंट के लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन में अकाउंट कई जगह ओपन दिखाई देने लगे तो अकाउंट हैक हो गया है.

कैसे अकाउंट को कर सकते हैं सेफ-
अगर आपको व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रखना है. हैक होने से बचाना है तो आपको सतर्क रहना होगा. इसके लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन अपनाना होगा. इसमें जाकर पिन सेट करना होगा. इस प्रोसेस अकाउंट को डबल लेयर सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें पासवर्ड के साथ वेरिफिकेशन कोड की भी जरूरत होती है. यह कोड फोन पर मैसेज के जरिए आता है. इस प्रोसेस को अपनाने के बाद अकाउंट को हैक ज्यादा कठिन हो जाता है. इसके साथ ही किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें. इससे भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है. अकाउंट को समय-समय पर अपडेट करते रहें. अगर किसी अनजान नंबर से मैसेज आ रहा है तो उसका जवाब ना दें.

हैक होने से क्या हो सकता है नुकसान-
व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने से कई नुकसान हो सकते हैं. हैकर्स अकाउंट हैक करके आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. हैकर्स आपके नाम से फिशिंग और स्कैम कर सकते हैं. इतना ही नहीं, हैकर्स आपकी जानकारी का इस्तेमाल करके आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं. आपके फोन में वायरस डाल सकते हैं. आपके अकाउंट से धमकी दे सकते हैं. आपके नंबर का इस्तेमाल करके दूसरों को ठग सकते हैं.

अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें-
तमाम सावधानियों के बावजूद कभी-कभी अकाउंट हैक हो जाता है. अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो क्या करना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं. अगर अकाउंट हैक हो गया है तो फौरन व्हाट्सएप को अन इंस्टॉल करना चाहिए और फिर से दोबारा इंस्टॉल करना चाहिए. इसके बाद रजिस्टर फोन नंबर डालकर लॉगिन करना चाहिए. इसके बाद आपको एसएमएस या फोन कॉल के जरिए 6 अंकों का कोड मिलेगा. इस कोड को डालकर अपना अकाउंट रजिस्टर करें. अगर इसके बाद भी अकाउंट रिकवर नहीं होता है तो व्हाट्सएप सपोर्ट टीम से संपर्क करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED