WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप पर बिना मोबाइल नंबर के भी कर सकते हैं Login...बस सेटिंग्स में करें ये बदलाव

WhatsApp ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए एक और लेयर जोड़ दी है. इस नए अपडेट से आप अपने WhatsApp अकाउंट से ई-मेल आईडी को लिंक कर सकेंगे. बीटा यूजर्स को एप में एक मैसेज मिलेगा जिससे ई-मेल लिंक करने से आपको अकाउंट को एक्सेस करने में आसानी होगी.

Jharkhand school WhatsApp chat Hamas violence videos
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

Whatsapp ने iphone यूजर्स के लिए ऐप में एक नया अपडेट जारी किया है. इसके लिए आपको ईमेल व्हाट्सएप से लिंक करना होगा.व्हाट्सएप ईमेल वेरिफिकेशन फीचर शुरू कर रहा है. इसमें ईमेल से व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफाई किया जा सकेगा. अभी तक आप केवल मोबाइल नंबर के जरिए ही ये कर पाते थे, जिसमें मैसेज के जरिए अकाउंट को वेरिफाई किया जाता था. फिलहाल ये सुविधा आईफोन यूजर्स के लिए हैं जोकि जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी शुरू हो जाएगी.

कैसे करना है इस्तेमाल
इस नए फीचर की मदद से आप आसानी से ईमेल एड्रेस के जरिए लॉगिन कर सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप स्टोर पर iOS यूजर्स के लिए 23.24.70 अपडेट जारी कर रहा है जो एक्सट्रा वेरुफिकेशन प्रोसेस यानी कि लेयर लेकर आता है. हालांकि लॉगिन करने के प्राइमरी तरीका अभी भी मोबाइल नंबर ही है. ईमेल एड्रेस वेरिफिकेशन उन यूजर के लिए जबरदस्त ऑप्शन है जो कम सेलुलर नेटवर्क एरिया में रहते हैं. इस नये फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Setting>Account>Email Address पर जाना होगा. जब आप ये सेटिंग कर लेंगे तो आपको वेरिफिकेशन के लिए 6 डिजिट का कोड फोन नंबर की जगह ईमेल पर भेजा जाएगा.

फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स के लिए है। ऐसे में एंड्रॉइड यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा. कंपनी धीरे-धीरे फेज मैनर में इसे सभी के लिए लाइव कर रही है.अकाउंट लिंक होने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स भई भविष्य में व्हाट्सएप लॉगिन के लिए 6 डिजिट वेरिफिकेशन कोड को ई-मेल पर मंगवा सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED