व्हाट्सएप आए दिन नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में शॉपिंग पसंद करने वालों के लिए कुछ समय पहले व्हाट्सएप से ही खरीद और पेमेंट करने की सुविधा शुरू की थी. अब इसी को थोड़ा और बेहतर बना दिया गया है. अब यूजर व्हाट्सएप के जरिए ही केवल पेमेंट ही नहीं बल्कि बिजनेस से ही 'फाइंड, मैसेज और कुछ खरीदें' वाली सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसके बारे में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी देते हुए बताया, "आज से, लोग व्हाट्सएप पर एक ब्रांड या छोटे बिजनेस की खोज कर सकते हैं. ये आप या तो कैटेगरी की लिस्ट ब्राउज करके या नाम टाइप करके कर सकते हैं. हम ब्राजील और कुछ अन्य देशों में अपने व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ब्राजील के सभी में अपनी निर्देशिका सुविधा का विस्तार करके इसे संभव बना रहे हैं.”
कैसे कर सकेंगे कोई बिजनेस सर्च?
-इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाएं, चैट आइकन पर क्लिक करें, और 'डिस्कवर' के तहत 'बिजनेस' पर टैप करें.
- अपनी लोकेशन शेयरिंग प्रीफरेंस चुनें, और, अपने स्थान का उपयोग करके अपने क्षेत्र में बिजनेस को खोजने के लिए, 'जारी रखें' चुनें. आप ऐसे मैप में चुनकर भी कर सकते हैं.
-आप जिस बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, उसके लिए क्वेरी दर्ज करें; अपनी खोज को ऐर बेहतर तरीके से करने के लिए फिल्टर आइकन पर टैप करें और उसे ठीक करें.
-आखिर में, किसी बिजनेस की प्रोफाइल देखने के लिए उस पर टैप करें; इसके साथ चैट करने के लिए, चैट बटन पर टैप करें.
बताते चलें कि फिलहाल, यह सुविधा ब्राजील, कोलंबिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध होगी.