WhatsApp: रैंडम यूजर्स से इस तरह छिपा सकते हैं अपना नाम, जानिये Step-by-Step पूरा प्रोसेस

व्हाट्सएप ऑफिशियली किसी भी यूजर को नाम खाली रखने की इजाजत नहीं देता है. हालांकि, कुछ आसान तरीके से ऐसा किया जा सकता है. इससे यूजर्स को अपना नाम छिपाने और अज्ञात लोगों से पहचान निजी रखने में मदद मिलेगी.

हाल के दिनों में व्हाट्सएप ने कई फीचर लॉन्च किए हैं.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • ऐसा करने से रैंडम यूजर्स से नाम छिपाने में मिलेगी मदद
  • अज्ञात लोगों पर काम करता है ट्रिक

व्हाट्सएप ने हाल में अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स लॉन्च किए हैं. पहले की तुलना में व्हाट्सएप पर अब यूजर्स को काफी सुविधाएं मिल रही है. पिछले दिनों ने व्हाट्सएप ने वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे सुनने की सुविधा दी थी. लास्ट सीन ऑटोमेटिकली हाइड करने की भी सुविधा दी थी.

व्हाट्सएप कई तरह की सुविधाएं देता है जिसे लोग नहीं जानते हैं या फिर अक्सर इस्तेमाल नहीं करते हैं. इस तरह के फीचर्स हिडेन यानि की छिपे हुए होते हैं. कम ही लोग इस तरह के फीचर्स के बारे में जानते हैं. इसी में से एक फीचर ये है कि कैसे रैंडम यूजर्स से अपना नाम छिपा सकते हैं.

यहां पर ये बता दें कि व्हाट्सएप ऑफिशियली किसी भी यूजर को नाम खाली रखने की इजाजत नहीं देता है. हालांकि, कुछ आसान तरीके से ऐसा किया जा सकता है. इससे यूजर्स को अपना नाम छिपाने और अज्ञात लोगों से पहचान निजी रखने में मदद मिलेगी.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये है प्रोसेस-

  • व्हाट्सएप खोलें और दाएं साइड में बने तीन डॉट को क्लिक कर सेटिंग पर जाएं
  • (⇨ ຸ) को कॉपी करें
  • अपने नाम के सामने बने 'पेंसिल' आइकॉन पर टैप करें और दोनों सिंबल को अपने नाम की जगह पेस्ट कर दें
  • इसके बाद ऐरो(⇨) को हटाएं और ओके बटन को टैप कर अपना नाम बदल दें
  • ऐसा करने के बाद वाट्सएप पर आपका नाम खाली जाएगा

यहां पर ये जानना जरूरी है कि अगर किसी ने अपने मोबाइल में आपका नंबर आपके नाम से सेव कर रखा है तो उन्हें चैट में आपका नाम दिखेगा. ये ट्रिक सिर्फ अज्ञात लोगों पर काम करता है. अगर आप व्हाट्सएप पर अपना नाम पूरी तरह खाली नहीं करना चाहते तो वहां पर कुछ स्पेशल कैरेक्टर जैसे डॉट(.), कौमा(,) या कुछ और लगा सकते हैं. यूजर्स को वहां पर सिर्फ डॉट या कौमा ही दिखेगा.

Read more!

RECOMMENDED