
व्हाट्सएप आए दिन नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है. हाल ही में लोगों की सेफ्टी को देखते हुए व्हाट्सएप ने वन टाइम मैसेज के स्क्रीनशॉट को कैप्चर करने से रोकने के लिए भी अपडेट जारी किया था. अब इसी कड़ी में यूजर्स डेस्कटॉप पर वन टाइम व्यू मैसेज न तो भेज पाएंगे और ना ही प्राप्त कर पाएंगे. इसकी जानकारी खुद व्हाट्सएप ने अपने ट्विटर के जरिए दी है.
व्हाट्सएप ने ट्वीट करते हुए लिखा, “व्हाट्सएप डेस्कटॉप पर वन टाइम मैसेज भेजने और देखने की क्षमता को हटा रहा है! आज से, आप अब डेस्कटॉप पर वन टाइम मैसेज को ना तो खोल सकेंगे और ना ही देख सकेंगे. ये प्राइवेसी के लिए किया गया है.”
सभी वेबवर्जन से हटा दी गई है ये सुविधा
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी लगाया है. जिसमें दिखाया गया है कि वन टाइम मैसेज को खोला नहीं जा सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि एडेड प्राइवेसी के लिए वन टाइम मैसेज देखने की सुविधा अब व्हाट्सएप वेब/डेस्कटॉप (इलेक्ट्रॉन वर्जन), विंडोज के लिए व्हाट्सएप (यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म वर्जन), और मैकओएसके लिए व्हाट्सएप बीटा सहित सभी डेस्कटॉप ऐप पर उपलब्ध नहीं है.
हालांकि, यूजर मोबाइल फोन से, वन टाइम मैसेज को देख और रिसीव कर सकते हैं, साथ ही, अगर आप अभी भी ऐसे ओपन मैसेज भेज पा रहे हैं तो आपके अकाउंट में जल्द ही ये परिवर्तन हो जाएगा.
व्यू वन्स मैसेज क्या होते हैं?
जैसा कि नाम का समझ आ रहा है कि ये तस्वीरें और वीडियो वो होती हैं जो रिसीवर के द्वारा खोले जाने पर चैट से गायब हो जाती हैं. यानी आप इन्हें केवल एक ही बार देख सकते हैं. ये फीचर अगस्त में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इसे लेकर काफी सवाल भी उठे थे क्योंकि यूजर वन टाइम व्यू वाले मैसेज के स्क्रीनशॉट ले सकते थे. लेकिन इसको लेकर भी अपडेट लाया गया था, जिसके बाद लोग स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं.