यह फीचर एडमिन की बढ़ाएगा पावर, वाट्सएप ग्रुप का कोई भी मैसेज कर पाएगा डिलीट

एक फीचर ट्रैकिंग साइट ने यह जानकारी दी है कि वाट्सएप जल्द ही एक ऐसा  फीचर लाने वाला है, जिससे ग्रुप एडमिन ग्रुप के किसी भी मेंबर के मैसेज को डिलीट कर पाएगा. कहा जा रहा है कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वाट्सएप एक मॉडरेशन फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप मेंबर्स के मैसेज को हटाने की अनुमति देता है.

मैसेजिंग ऐप वाट्सएप एक मॉडरेशन फीचर पर काम कर रहा है.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • वाट्सएप ने शेयर किया स्क्रीनशॉट 
  • शक्तिशाली मॉडरेशन टूल की तरह करता है काम 

यूं तो किसी भी  वाट्सएप ग्रुप का एडमिन उस ग्रुप का कंट्रोलर होता है लेकिन अब जल्द ही उसके हाथ में एक और पावर आने वाली है. दरअसल एक फीचर ट्रैकिंग साइट ने यह जानकारी दी है कि वाट्सएप जल्द ही एक ऐसा  फीचर लाने वाला है, जिससे ग्रुप एडमिन ग्रुप के किसी भी मेंबर के मैसेज को डिलीट कर पाएगा. कहा जा रहा है कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वाट्सएप एक मॉडरेशन फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप मेंबर्स के मैसेज को हटाने की अनुमति देता है. वाट्सएप ने अभी तक इस तरह के फीचर के बारे में खुलकर कोई घोषणा नहीं की है. यह फीचर वाट्सएप के अपकमिंग बीटा वर्जन में आ सकता है.

वाट्सएप ने शेयर किया स्क्रीनशॉट 

वाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट से ये जानकारी मिलती है. स्क्रीनशॉट में एक वाट्सएप चैट में डिलीट किया हुआ मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि “यह एडमिन द्वारा डिलीट किया गया है.” वाट्सएप के प्रतिद्वंद्वी ऐप टेलीग्राम में ग्रुप एडमिन किसी भी यूजर के मैसेज को डिलीट कर सकता है. 

शक्तिशाली मॉडरेशन टूल की तरह करता है काम 

बॉम्बे हाई कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट ने पहले माना है कि वाट्सएप ग्रुप एडमिन किसी ग्रुप में पोस्ट की गई आपत्तिजनक कंटेंट के लिए उत्तरदायी नहीं थे. पिछले साल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि ग्रुप एडमिन के पास ग्रुप में सदस्यों को जोड़ने या हटाने की सीमित शक्तियां होती हैं और उनके पास ग्रुप में पोस्ट की गई कंटेंट को रेगुलेट करने या सेंसर करने की शक्ति नहीं होती है. मैसेज को डिलीट करने का अधिकार वाट्सएप ग्रुप में एक शक्तिशाली मॉडरेशन टूल के रूप में काम कर सकता है. यह खासकर मैसेजिंग सर्विस पर फेक न्यूज या हानिकारक कंटेंट की घटनाओं को रोकने के लिए काम में आ सकता है.


 

Read more!

RECOMMENDED