फ्री मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने ऐप को यूजर्स के लिहाज से और बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहा है. जिस तरह से स्मार्टफोन यूजर्स की व्हाट्सएप पर निर्भरता बढ़ गई है ऐसे में इसको और सिक्योर करना बेहद जरुरी हो गया है. इसलिए कंपनी अब लॉग-इन प्रोसेस को पहले से ज्यादा सिक्योर करने पर काम कर रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी व्हाट्सएप में नए-नए कई फीचर ऐड कर सकता है, जिसके लिए अभी ट्रायल किया जा रहा है. इन नए फीचर्स में मैसेज एडिट, अनरीड चैट फिल्टर, अण्डू डिलीट फीचर और पोल फीचर शामिल है. यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
डबल वेरिफिकेशन फीचर पर चल रहा काम
ऐप सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप जल्द ही डबल वेरिफिकेशन कोड फीचर जारी कर सकता है. जैसे कि जीमेल, फेसबुक और ट्विटर समेत अन्य ऐप पर पर लॉग-इन करते समय जिस तरह से डबल वेरिफिकेशन की जरुरत पड़ती है ठीक वैसे ही व्हाट्सएप पर भी जरूरत पड़ेगी. ऐसा में यूजर्स व्हट्सएप पर लॉग-इन वेरिफिकेशन कोड के जरिए ही कर पाएंगे. यह फीचर अकाउंट को और सिक्योर कर देगा. व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट जारी किया है.
ऐसे करेगा काम
यह अपडेट आ जाने के बाद यूजर्स को किसी दूसरे डिवाइस जैसे कि डेस्कटॉप/लैपटॉप या मोबाईल में लॉग-इन करने के लिए वेरिफिकेशन कोड की जरूरत होगी. जो कि 6 नंबर का होगा और वो कोड यूजर के मोबाईल नंबर पर मैसेज के जरिए आएगा. कोड को सब्मिट करने के बाद ही व्हाट्सएप पर लॉग-इन हो सकेगा. अगर कोई अन्य व्यक्ति किसी दूसरे के अकाउंट में लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो नहीं कर पाएगा. ऐसा होने के बाद फर्जीवाड़े से बचा जा सकेगा.