फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सएप पर भी आप अपनी चैट में बिना रिप्लाई किए रिएक्शन दे सकते हैं. व्हाट्सएप ने अपने रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया है. वाट्सएप पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी है. जुकरबर्ग ने बताया कि 5 मई 2022 से वॉट्सएप रिएक्शन फीचर रोल आउट करने वाला है. वॉट्सएप ने शुरू में 6 इमोजी को रोल आउट किया है. जिसमें थम्स अप, हार्ट, हंसने, सरप्राइज, सैड और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं.
इंस्टाग्राम पर चैट करते वक्त बिना टेक्स्ट मैसेज किए इमोजी से एक्प्रेशन शेयर हम सबको अच्छा लगता है. इससे आप सामने वाले कि हर बात पर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस कर पाते हैं. लेकिन ये फीचर अब तक वॉट्सएप के पास नहीं था. हालांकि अब मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर को लॉन्च करने की जानकारी दी है. जिसके चलते आपको चैट बॉक्स में जाकर इमोजी को सेलेक्ट नहीं करना होगा. यूजर्स केवल एक लॉन्ग प्रेस करके इमोजी से रिएक्शन दे पाएंगे.
क्या है इन इमोजी का मतलब
कैसे करें इमोजी को इस्तेमाल