व्हासऐप में कोई न कोई बदलाव होते ही रहते हैं. अब इसी व्हाटसऐप में एक बड़ा बदलाव हो गया है, यानी आने वाले 1 नवंबर से एंड्रॉयड 4.1 (या ऊपर) और iOS 10 (या ऊपर) के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही वॉट्सऐप का सपोर्ट रहेगा, और इनसे नीचे वाले ओएस पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा. ये सपोर्ट 31 अक्टूबर को रात 12:01 पर भी बंद हो सकता है. ऐसे में वॉट्सऐप बंद होने से बचने के लिए उपायों को जान लेना बेहद ही दरूरी है. जो कुछ इस तरह हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें चेक
फोन में कौन सा ओएस है इस बात का पता सेटिंग में जाकर लगा सकते हैं, और फिर स्टेप बाई स्टेप जा कर सेटिंग चेंज कर सकते हैं. इसके लिए फोन की Settings में जाकर About phone पर जाना होगा, नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर एंड्ऱॉयड वर्जन चेक करें.ओएस एंड्ऱॉयड 4.1 से कम है तब नया फोन लेना होगा. फोन खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना होगा की नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ओएस 4.1 या इससे ऊपर वाले वर्जन का ही हो.
फोन ओएस का अपडेट चेक करें
अगर आपके फोन पर ओएस का अपडेट मौजूद है, लेकिन आपने अपना फोन अपडेट नहीं किया है तो फोन को तुरंत अपडेट करना होगा, ताकि इस बात का पता चल जाए कि नया वर्जन कौन सा है. इस काम को भी फोन की सेटिंग में जाकर किया जा सकता है.
इसके लिए फोन की Settings > About phone > System updates पर जाएं, और अपडेट चेक करें.अगर फोन पहले ही अपडेट है तो कोई दिक्कत की बात नहीं. इस प्रोसेस में फोन की बैटरी का चार्जिंग लेवल भी चेक करना जरूरी है, बैटरी कम से कम 50 प्रतिशत तक चार्ज होनी चाहिए, अपडेट की प्रोसेस के दौरान फोन के बटन को बिल्कुल ना दबांए.
इन स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप
1 नवंबर से वॉट्सऐप बंद होने स्मार्टफोन की लिस्ट काफी लंबी है. इस लिस्ट में करीब 150 स्मार्टफोन शामिल हैं. इसमें एपल के आईफोन के साथ सैमसंग, एलजी, ZTE, माइक्रोमैक्स के अलावा कई कंपनियों के एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल हैं. ये फोन 2014 ये उससे पहले लॉन्च हुए हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.1 (या ज्यादा), iOS 10 (या ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या ज्यादा) होना चाहिए.