WhatsApp का नया अपडेट, Google Meet और Zoom की तरह जनरेट कर सकेंगे 'Call Links'

WhatsApp एक नया अपडेट लाने जा रहा है. इस अपडेट के आने के बाद आप Google Meet और Zoom की तरह ही वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए पहले ही लिंक जनरेट कर सकेंगे. लिंक जनरेट करने के बाद इसे आप दूसरे यूजर्स को सेंड कर सकेंगे और उनसे जुड़ सकेंगे.

WhatsApp New Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • WhatsApp पर अब वीडियो या ऑडियो कॉल करना होगा और भी बेहतर
  • WhatsApp पर अब पहले से जनरेट कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो कॉल की लिंक

Google Meet और Zoom की तरह ही अब WhatsApp पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल करने के लिए लिंक जनरेट कर सकेंगे. इसके साथ ही इस लिंक को शेयर कर दूसरे यूजर्स आसानी से जुड़ सकेंगे. दरअसल WhatsApp नया फीचर लेकर आया है. जिसका इस्तेमाल करके Google Meet और Zoom की तरह ही वीडियो या ऑडियो कॉल करने के लिए पहले लिंक जनरेट कर सकेंगे. WhatsApp के इस नए फीचर का नाम 'Call Links' है. इस फीचर की घोषणा META CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में किया है. 

ऐसे जनरेट कर सकेंगे Call Links
WhatsApp के एक ब्लॉग के अनुसार 'Call Links' जनरेट करने का ऑप्शन कॉल टैब के अंदर दिया जाएगा. जिस पर क्लिक करने का बाद वीडियो या ऑडियो कॉल करने के लिए लिंक जनरेट हो जाएगा. जिसे आप अन्य यूजर्स को शेयर कर सकेंगे. WhatsApp के 'Call Links' के नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा. WhatsApp के ब्लॉग के अनुसार यह फीचर इस सप्ताह से शुरू हो जाएगा. 

वीडियो कॉल पर जल्द जुड़ सकेंगे एक साथ 32 लोग
WhatsApp Call Links फीचर को शुरू करने के साथ ही व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर एक साथ 32 लोग जुड़ सके इस पर भी काम कर रहा है. इसके साथ ही WhatsApp अपने यूजर्स की गोपनीयता को और भी बढ़ाने के लिए 'डिसअपीयरिंग मैसेज' जैसी सुविधा ला चुका है. जिसे अगर आप ऑन करके रखते हैं तो भेजा गया मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा. 

इसके साथ ही WhatsApp यूजर्स के अकाउंट को और भी सुरक्षित करने के लिए two-step verification फीचर बहुत पहले ही ला चुका है. जिसके तहत अगर आप अपना अकाउंट किसी दूसरे फोन में लॉगिन करते है तो इस प्रक्रिया से आपको गुजरना होगा. यह फीचर सिम कार्ड चोरी हो जाने या फोन के खराब होने की स्थिति में यह मददगार होता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED