WhatsApp New Feature: अब Voice Message को Transcibe कर देगा व्हाट्सऐप, यूजर्स वॉइस नोट को सुनने के बजाए पढ़ पाएंगे

बढ़ती तकनीक के साथ व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी की है. व्हाट्सऐप के नए फीचर के साथ अब वॉइस मेसेज को टेक्स्ट मेसेज में बदल कर पढ़ा जा सकेगा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

WhatsApp में चैट करने के दौरान Voice Note भेजने का भी एक फीचर होता है. एक तरह के देखा जाए तो यह फीचर काफी फायदेमंद है. इसकी वजह है कि जो बात लिखने में हमें समय लगता उसे हम चंद सेकंड में कह सकते हैं.

लेकिन वॉइस नोट फीचर का एक दूसरा पहलू भी है. दरअसल कई बार आप जिसे वॉइस नोट भेज रहे हैं वह किसी ऐसी जगह होता है कि वह आपका वॉइस नोट नहीं सुन सकता है. या फिर वह किसी शोर से भरे माहौल में हो तो उसके लिए इसे सुनना मुश्किल हो जाता है.

इस दिक्कत को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप एक नए फीचर को लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है. यह फीचर है Voice Note Transcript. कंपनी का कहना है कि यह फीचर जल्द ही ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही इसे अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकेगा.

क्या है ये नया फीचर
दरअसल इस नए फीचर की मदद से आप किसी भी वॉइस नोट को टेक्स्ट में बदलकर पढ़ सकेंगे. इस फीचर को इस बात को ध्यान में रख कर लाया गया है कि कई बार लोग ऐसी स्थिति में होते है कि वह किसी का वॉइस नोट नहीं सुन पाते है, लेकिन टेक्स्ट मेसेज जरूर पढ़ सकते हैं. यह फीचर किसी भी वॉइस नोट को चैट में आपके लिए ट्रांस्क्राइब कर देगा. जिससे आपको वॉइस नोट सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए इस फीचर को मैनुअली सेट-अप करना होगा. सेट-अट करने के लिए ऐप के सेटिंग के जाएं. इसके बाद चैट वाला ऑप्शन सलेक्ट करें. यहां Voice Message Transcript ऑप्शन को ऑन कर लें. अब अपनी भाषा को सलेक्ट कर लें.अब किसी भी वॉइस नोट को ट्रांस्क्राइब करने के लिए उसपर लॉन्ग प्रेस करें और ऐप उसको आपके लिए ट्रांस्क्राइब करके शो कर देगा.

व्हाट्सऐप का नया अनोखा फीचर

व्हाट्सऐप एक और खास फीचर पर काम कर रहा है. दरअसल बीटा वर्जन पर इस फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. नया फीचर्स यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में ग्रुप चैट मेंशन करने की सुविधा देगा. इसका मतलब अगर आप किसी ग्रुप को अपने स्टेटस में मेंशन करना चाहते हैं तो यह अब आप कर सकेंगे. इससे यूजर्स को काफी फायदा होगा. इस तरह मेंशन करते ही ग्रुप के सभी यूजर्स के पास वह नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा. 

इसका यह भी फायदा होगा कि अब पांच कॉन्टेक्ट की लिमिट से ज्यादा को नोटिफिकेशन भेजना संभव होगा. पहले, स्टेटस अपडेट में पांच से ज्यादा कॉन्टेक्ट को मेंशन नहीं किया जा सकता था. लेकिन ग्रुप चैट मेंशन फीचर के जरिए कोई लिमिट नहीं होगी. यह नोटिफिकेशन ग्रुप के सभी मेंबर्स को नोटिफाई करेगा, सिवाय उनके जिन्होंने ग्रुप चैट को पहले से ही म्यूट (mute) किया हुआ है. इसके साथ ही ग्रुप के सभी मेंबर्स के पास आपका स्टेटस अपडेट भी दिखाई देगा जिसमें आपने उस ग्रुप चैट को मेंशन किया हुआ है.

 

Read more!

RECOMMENDED