आज से शाओमी फैन फेस्टिवल (Xiaomi Fan Festival) शुरू होने जा रहा है. कंपनी अपने इस इवेंट को खास बनाने को पूरी तरह से तैयार है. कंपनी शाओमी फैन फेस्टिवल में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जो Redmi 12C और Redmi Note 12 है. इसके बारे में शाओमी ने ट्वीट करके जानकारी दी है.
शाओमी की तरफ से ट्वीट किए फोटो में Redmi 12C और Redmi Note 12 दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही फोटो में एक डिवाइस लाल कपड़े से कवर है. जिसके बारे में शाओमी लॉन्च इवेंट के दौरान ही खुलासा करेगी. रेडमी नोट 12 और रेडमी 12C के लॉन्च इवेंट को कंपनी अपने फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी. जो दोपहर 12 बजे से होगी.
इन खास फीचर्स से लैस है Redmi 12C
शाओमी अपने Redmi 12C स्मार्टफोन को बिग ऑन स्पीड और बिग ऑन स्टाइल करके प्रोमोट कर रही है. Redmi 12C में पावरफुल MediaTek Heilo G85 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. जो इस सेगमेंट में फास्ट फोन होने वाला है. इसके साथ ही इसमें 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है. इसके कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का मेन और डेप्थ कैमरा के साथ आने वाला है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है.
फोन के बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है. इसे एक बार चार्ज करने के बाद 13 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं. ये फोन चार वेरिएंट में आने वाला है. जिसमें 3GB+32GB, 3GB+64GB, 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. इसकी स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह Android 12 OS के साथ आने वाला है. Redmi 12C की कीमत करीब 8,390 रुपये होने वाली है.
Redmi Note 12 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
शाओमी ने अपने इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ लाने वाली है. शाओमी के रेडमी नोट 12 को अभी तक का सबसे स्लीक सुपरनोट कहा जा रहा है. ये फोन 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसके पीछे की तरफ 50MP मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं फोन के आगे की तरफ 13MP का कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 12 को Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस किया है, जो MIUI 14 बेस्ड Android 13 के साथ आने वाला है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को अनलॉक करने के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह फेस लॉक-अनलॉक फीचर के साथ आने वाला है. यह Redmi Note 12 4 RAM +128 स्टोरेज, 6 RAM+128 स्टोरेज, 8 RAM+128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है. जिसकी स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Redmi Note 12 कीमत करीब 17,980 रुपये होने वाली है.