Yahoo एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए अपने मेल ऐप को फिर से डिज़ाइन कर रहा है. Yahoo Mail के साथ यूजर्स को सबसे अनोखा एक्सपीरियंस मिलेगा. नया याहू मेल ऐप उपयोगी नई सुविधाओं के साथ आएगा, जिसमें खरीदारी की रसीदों और खरीदारी को ट्रैक करने की क्षमता के साथ-साथ सेंडर द्वारा भेजा गए सभी मैसेज को केवल एक टैप में हटाने में मदद मिलेगी.
कितना मिलेगा स्टोरोज?
नया याहू मेल ऐप यूजर्स के जीवन को उनकी बातचीत और रुचियों के आधार पर आसान बनाता है. Yahoo मेल अपने यूजर्स को 1TB फ्री स्टोरेज ऑफर करता है. ऐसे में इसका सीधा मुकाबला गूगल जीमेल के साथ होगा, जीमेल में अभी 15 जीबी की स्टोरेज मिलती है.
जोश जैकबसन, एसवीपी और जीएम, याहू कम्युनिकेशंस ने बिजनेसलाइन को बताया, "इस रिलीज का उद्देश्य हमारे मौजूदा ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना है और अन्य उपयोगकर्ताओं को भी प्रचारित करना और उनमें से कुछ को बोर्ड पर लाना है. इस एप में आप अपने Yahoo, Gmail, AOL, Microsoft के अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं. नए एप की डिजाइन को लेकर भी कई सारे बदलाव किए गए हैं, हालांकि काफी हद तक यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तरह दिखता है.
इस्तेमाल करने वाले सबसे ज्यादा युवा
याहू कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक जोश जैकबसन ने इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा,"ईमेल की मात्रा साल दर साल लगातार बढ़ रही है. ग्लोबल लेवल पर 15 से 24 आयु वर्ग के लगभग 90% युवा यूजर्स इसका ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. ईमेल का उपयोग बढ़ रहा है और वैश्विक महामारी के दौरान हमने जो देखा वह यह था कि ईमेल की मात्रा में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह वास्तव में प्रतिबंधों में ढील के बाद भी वापस नहीं गया.”
उन्होंने यह भी बताया कि लोगों द्वारा खोले गए सभी ईमेल में से लगभग आधे खरीदारी, विशेष रूप से रसीदों से संबंधित हैं. खरीदारी भी इसी कारण है कि लोग नए खाते बनाते हैं, खासकर Gen Z. इनमें से लगभग 46 प्रतिशत ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए खाता खोलते हैं. ”नया Yahoo मेल यूजर्स को खरीदारी, सदस्यता, खरीद आदि से संबंधित विभिन्न ईमेलों को समझने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.
क्या मिलेंगे फीचर्स?
इसके अलावा आपको इसमें ग्रुप बाय सेंजर, इनबॉक्स नेविगेशन और रिसिप्ट व्यू जैसे फीचर्स मिलेंगे. ग्रुप बॉय सेंडर फीचर की मदद से आप एक ईमेल आईडी से आने वाले मेल को एक ग्रुप में रख सकेंगे. इसके अलावा अगल इन्बॉक्स भर गया गया है और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं तो वो एक ही क्लिक में डिलीट भी हो जाएगा.
इनबॉक्स नेविगेशन फीचर ई-मेल के हिसाब से उन्हें फिल्टर करेगा. इसके अनुसार जिन मेल्स में अटैचमेंट होगा वो एक जगह होंगी और बिना एटैचमेंट वाली मेल्स एक जगह. इसके अलावा कोई प्रमोशनल ऑफर एक्सपायर हो रहा होगा तो उसका भी नोटिफिकेशन आपको एप में मिलेगा. वहीं रिसिप्ट व्यू फीचर की मदद से आप अपनी शॉपिंग की पूरी हिस्ट्री एक ही जगह और एक ही क्लिक पर देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: