Year Ender 2021: ये हैं 2021 में लॉन्च हुए सबसे सस्ते और बेहतरीन स्मार्टफोन, कम कीमत में देते हैं दमदार फीचर्स

Year Ender 2021: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी उन्नत हो रही है वैसे-वैसे मोबाइल्स और भी पॉवरफुल हो रहे हैं. अब स्मार्टफोंस पहले के मुकाबले ज्यादा काम कर सकते हैं. अब कई फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में 8GB की DDR4 रैम भी मौजूद है जो आज के दौर में आने वाले कई लैपटॉप में मौजूद रैम से भी ज्यादा है. हम यहाँ आपको भारत में मिलने वाले सबसे बढ़िया मोबाइल्स की लिस्ट दे रहे हैं. इस लिस्ट में आपको भारत में किसी भी बजट में मिलने वाले टॉप 10 मोबाइल्स मिलने वाले हैं. इन मोबाइल फोंस में आपको परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले के अलावा डिजाईन आदि का बेहतरीन मिश्रण मिल रहा है.

साल 2021 के बेस्ट स्मार्टफोन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • भारत में काफी पसंद किए गए हैं ये स्मार्टफोन
  • दमदार फीचर्स से हैं ये लैस
  • कीमत भी आपके बजट में है फिट

साल 2021 अपने साथ कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें ले कर हम सभी को अलविदा कहने वाला है. कोरोना के दौर में सिमटा 2021 अपने आप में खास है, जहां कोरोना की वजह से दूरियों का एहसास हुआ तो वहीं मोबाइल फोन के जरिए ये दूरियां मिटती हुई भी नज़र आई , ऐसे में मोबाइल मार्केट भी अपने आप में खास रहा. इस साल कई ऐसे सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतरे, जिनकी खूब चर्चा हुई. हम आपको बता रहे हैं, ऐसे ही कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में.

रियलमी सी 20 (Realme C20): यह फोन कीमत के मामले में जियो से भी सस्ता है, लेकिन फीचर्स के लिहाज से देखें तो जियोफोन जैसे फीचर आपको नहीं मिलेंगे. इस फोन की कीमत करीब 6199 रुपये है.

नोकिया सी 01 प्लस (Nokia C01 Plus): साल 2021 के सबसे सस्ते और बेहतरीन स्मार्टफोन की बात करें तो इस मोबाइल का भी नंबर आता है. इस मोबाइल की कीमत करीब 6199 रुपये है.

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next): यह फोन इस साल के सबसे चर्चित फोन में से एक रहा. रिलायंस जियो के इस फोन की बिक्री दिवाली के मौके पर शुरू की गई. इस फोन की कीमत करीब 6499 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्सी एम01 (Samsung Galaxy M01): कम दाम में बेहतरीन फीचर वाले मोबाइल की तलाश कर रहे हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एम 01 को ट्राई कर सकते हैं. इसकी कीमत करीब 6199 रुपये से शुरू है.

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 (INFINIX SMART 4): इस साल लॉन्च हुए कंपनी के इस फोन की कीमत करीब 6999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में भी आपको कम पैसे में अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे. ये फोन भी इसी साल लॉन्च हुआ.

एम आई अल्टरा (Mi 11 Ultra):  Xiaomi का ये एक फ्लैगशिप फ़ोन है जो इसी साल अप्रैल में भारत में आया था.  हालांकि ये हाई-एंड स्मार्टफोनों जैसे कि Galaxy S21 सीरीज़ के मुकाबले आपको कम दाम में प्रीमियम स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है. इसमें 6.81 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ. 

वन प्लस प्रो (OnePlus 9 Pro) : OnePlus 9 सीरीज़ का ये प्रीमियम स्मार्टफोन है इसमें 5G सपोर्ट भी है  ये फोन  Amazon पर उपलब्ध है. फ़ोन में 48MP क्वाड रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है जो पंच होल डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुआ. 

Samsung Galaxy S21 सीरीज़

Samsung Galaxy S21 सीरीज़ में तीन 5G स्मार्टफोन शामिल हैं जिनमें Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra शामिल हैं. Galaxy S21 में 6.2 इंच की और Galaxy S21+ में 6.7 इंच की फुल एचडी+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले हैं.  वहीँ S21 Ultra में 6.8 इंच की Quad HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले हैं. 

सभी स्मार्टफोनों में snapdragon 888 के साथ LPDDR5 रैम दी गयी है और 512GB तक की स्टोरेज मौजूद हैं. Galaxy S21 और S21+ में 12MP+12MP+64MP कैमरे और S21 Ultra में 108MP+ 12MP+10MP+10MP के क्वाड रियर कैमरे शामिल हैं. 

फोनों में 4000mAh / 4800mAh / 5000mAh की बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद हैं.  ये तीनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन डिज़ाइन और फीचरों से लैस हैं.  

iPhone 12 सीरीज़

iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max – ये सभी आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलते हैं. iPhone 12 mini जहां 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, वहीँ iPhone 12 / 12 Pro में 6.1-इंच और 12 Pro Max में  6.7-इंच स्क्रीन साइज़ है. iPhone 12 और 12 mini में 12MP ड्यूल रियर कैमरा दिए गए है.  जबकि Pro मॉडलों में ट्रिपल कैमरे पिछली तरफ मौजूद हैं. 

इन सभी में आपको Apple का अपना A14 Bionic चिपसेट और OLED पैनल मिलते हैं.

OPPO Reno6 Pro 5G

Oppo Reno 6 Pro में 6.53- इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो फुल एचडी+ रेज़ोल्यूशन के साथ आता है.  फ़ोन में पंच-होल डिज़ाइन है जिसमें MP का कैमरा फिट किया गया है.  रियर कैमरा सेटअप की बात की जाए तो यहां 64MP मुख्य कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. 

Realme 8 5G

Realme 8 5G अप्रैल 2021 में लॉन्च हुआ और ये एक किफायती 5G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 13,999 रूपए से शुरू होती है. फ़ोन में 2.2 GHz MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट है और साथ में 64GB / 128GB स्टोरेज विकल्प हैं.  यहां आपको 48 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 MP का फ्रंट कैमरा है.  इसमें 5000mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ मिलती है. 

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5G (Samsung Galaxy M42 5G) : 

Samsung की M-सीरीज़ किफ़ायती रेंज में काफी फेमस हो चुका है. इस सीरीज़ में कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy M42 को 5G सपोर्ट के साथ काफी अच्छी कीमत पर लॉन्च किया है.  ये फ़ोन तकरीबन 22,000 रूपए की कीमत पर 6.6-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले, Snapdragon 750G चिपसेट, 128GB स्टोरेज, 6GB/ 8GB RAM विकल्प जैसे फ़ीचर ऑफर करता है.

इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. सेल्फी के लिए आप सामने लगे 20MP कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिन भर के पावर बैकअप के लिए आपको 5000mAh की बैटरी दी गयी है.

 

Read more!

RECOMMENDED