Instagram Blue Badge Verification: बिना 10 हजार फॉलोअर्स के भी मिल सकता है आपको इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज, ऐसे पाएं अकाउंट पर नीला टीका 

Instagram Blue Badge Verification: बिना 10 हजार फॉलोअर्स के भी आपको इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज मिल सकता है. इसके लिए आपको वेरफिकेशन का अनुरोध करना होगा.

इंस्टाग्राम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • ट्रेडिशनल मेथड आपको ब्लू टिक की गारंटी नहीं देता है
  • ये एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. 

इंस्टाग्राम जल्द ही आपको ब्लू वेरिफिकेशन बैज खरीदने दे सकता है. लेकिन तब तक, यूजर्स को ट्रेडिशनल मेथड पर ही निर्भर रहना पड़ेगा. इंस्टाग्राम के वेरिफाइड बैज से आप पब्लिक फिगर, सेलिब्रिटीज और ब्रांड्स को अलग से पहचान सकते हैं. ये एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. 

कैसे कर सकते हैं अपना अकाउंट वेरिफाइड?

हालांकि, ट्रेडिशनल मेथड आपको ब्लू टिक की गारंटी नहीं देता है. लेकिन इसके लिए यूजर्स भविष्य में फिर से रि-अप्लाई कर सकते हैं. अगर अभी आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है तो आप 30 दिनों में फिर से एक नयी रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं. बता दें, Instagram इसके बारे में यूजर को पहले से ही चेतावनी देता है कि कोई जरूरी नहीं है कि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ही हो. 

आपने यह भी सुना होगा कि इंस्टाग्राम कम से कम 10,000 फॉलोअर्स वाले यूजर्स को ही वेरिफाई करता है. ऐसा नहीं है! इंस्टाग्राम के आधिकारिक हेल्प पेज में फॉलोअर्स की न्यूनतम संख्या के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. 

Instagram पर ब्लू बैज के लिए जरूरी चीजें 

इंडिया टुडे के मुताबिक, ब्लू वेरिफाइड बैज के लिए आवेदन करने से पहले, यूजर को कुछ बुनियादी डिमांड्स पूरी करनी होंगी. इसमें सबसे पहले, आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए. एक बायो, और प्रोफाइल पिक्चर और एक्टिव प्रोफाइल होनी चाहिए. बता दें, इंस्टाग्राम इस बात को नोट करता है कि प्रोफाइल "प्रसिद्ध, व्यक्ति, ब्रांड या यूनिट के लिए ज्यादा सर्च की जाने वाली होनी चाहिए.” 

अगर पिछले छह महीनों में समाचार आर्टिकल में आपके नाम का कई बार आया है, तो आपके लिए इंस्टाग्राम पर वेरिफाई होना आसान है. 

इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड ब्लू बैज के लिए कैसे अप्लाई करें?

-ट्रेडिशनल मेथड से अप्लाई करने के लिए, Instagram ऐप खोलें > प्रोफाइल पर जाएं > ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें > सेटिंग > अकाउंट>  वेरफिकेशन का अनुरोध करें. 

यूजर्स को एक फॉर्म भरना होगा और एक आईडी देनी होगी. अब आपको केटेगरी अपनी जैसे- ब्लॉगर/इन्फ्लुएंसर, खेल, समाचार/मीडिया, बिजनेस/ब्रांड/ऑर्गेनाइजेशन का भी चयन करना होगा. अपने काम के प्रासंगिक लिंक सबमिट करें जो आपके नाम या संगठन को प्रमुखता से हाइलाइट करें. 

इंस्टाग्राम के अनुसार, उनकी टीम द्वारा आपकी एप्लीकेशन की समीक्षा करने के बाद, आपको अपने नोटिफिकेशन टैब में एक रेस्पॉन्स मिलेगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED