TV से हैं दूर ? अब अमेज़न एलेक्सा भी आपको बताएगा यूपी, पंजाब चुनाव 2022 का परिणाम

अमेज़ॅन ने बताया कि एलेक्सा अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में रियल टाइम के इलेक्शन रिजल्ट की डिटेल देने में सक्षम होगी. जैसे ही मतगणना शुरू होगी, एलेक्सा भी डिटेल देना शुरू कर देगी.

अमेज़न एलेक्सा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • मतगणना शुरू होते ही डिटेल देना शुरू कर देगी एलेक्सा
  • कंपनी ने सोर्स का नहीं किया है खुलासा

अमेज़ॅन एलेक्सा (Amazon Alexa)इनेबल्ड इको स्पीकर और फायर टीवी सरल वॉयस कमांड के साथ दिनभर की न्यूज को जानने के लिए बेहद आसान है. विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों से पहले, अमेज़ॅन अपने एलेक्सा-ड्राइवेन स्पीकर और डिस्प्ले पर एक नई सुविधा शुरू कर रहा है, जिससे यूजर्स रिजल्ट जान सकें और अपडेट रहे. 

अमेज़ॅन ने बताया कि एलेक्सा अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में रियल टाइम के इलेक्शन रिजल्ट की डिटेल देने में सक्षम होगी. जैसे ही मतगणना शुरू होगी, एलेक्सा भी डिटेल देना शुरू कर देगी. 

किस तरह से अपडेट करेगी एलेक्सा

इसमें बताया जाएगा कि प्रत्येक पार्टी को कितनी सीटें मिलीं, और उस पार्टी का नाम जो राज्यों में एग्जिट पोल में आगे चल रही है. वोटों की गिनती 10 मार्च से शुरू होगी. इसके साथ ही आप जीएनटी पर भी परिणाम देख सकते हैं. 

कंपनी ने सोर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यूजर्स चुनाव आयोग की वेबसाइट से क्रॉस-वेरिफाई कर सकते हैं. Android और iOS के लिए चुनाव आयोग का एक ऐप भी है. एलेक्सा द्वारा संचालित इको, फायर टीवी, एलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्ट डिवाइस या अमेज़ॅन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉइड) पर यूजर्स को चुनाव की जानकारी के साथ अपडेट रखा जाएगा. 

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानने के लिए, यूजर्स को सटीक राज्य बताना होगा. यूजर्स कह सकते हैं एलेक्सा, 'पंजाब में मतगणना कब हैं'. आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में कमांड दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED