YouTube 'New to you' tab: यूट्यूब के इस नए फीचर से 'आपकी मर्जी' का कंटेंट अब मिलेगा और आसानी से

यूट्यूब के इस नए फीचर से यूजर्स को अपने इंटरेस्ट का कंटेंट आसानी से मिलेगा. ये सुविधा मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर मिलेगी.

यूट्यूब ने जारी किया 'न्यू टू यू' टैब
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • अब मर्जी का कंटेंट मिलेगा और आसानी से
  • यूट्यूब ने शुरू किया 'न्यू टू यू' फीचर

यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टैब 'न्यू टू यू ' शुरू कर दिया है. जिससे यूट्यूब पर कंटेट की डिस्कवरी पहले से और आसान हो जाएगी, और ये टैब मोबाइल के साथ डेस्कटॉप पर भी दिखाई देगा. यानी मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के ही यूजर्स यूट्यूब के इस नए टैब का फायदा उठा सकते हैं.

'न्यू टू यू' यूजर्स  के इंटरेस्ट के हिसाब से चीजें सर्च करेगा

ऐसा बहुत बार होता है कि चीजों में दिलचस्पी होने के बावजूद यूट्यूब पर वो कंटेंट ढूंढने के बावजूद हमें नहीं मिलता, ऐसे में ये टैब इसी तरह के लोगों के लिए बनाया गया है, यानी ये टैब दर्शकों के इंटरेस्ट के हिसाब से चीजें सर्च करने में मदद करेगा. 

यू ट्यूब का 'न्यू टू यू' देगा एक अलग तरह का एक्सपीरियंस

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम 'न्यू टू यू' को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस टैब के आ जाने से पहले के मुकाबले कंटेट देखना और सर्च करना पहले से ज्यादा बढ़ि‍या रहेगा. ये टैब नए वीडियो को सर्च करने से लेकर देखने में भी एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देगा. 'न्यू टू यू' अब मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस के यूट्यूब होमपेज पर उपलब्ध है. कंपनी ने आगे कहा, "आज ही 'न्यू टू यू' आजमाएं, अपने टॉपिक बार में बस 'न्यू टू यू' टैप करें, जो यूट्यूब होमपेज (मोबाइल पर) को रीफ्रेश करने पर भी आसानी से मिल जाएगा"

 

Read more!

RECOMMENDED