Zomato और Swiggy हुआ डाउन, लोग बोले- यहां पारले-जी खाना पड़ रहा है काली चाय में डुबाकर   

Zomato-Swiggy Down: दोनों ही एप कुछ ही मिनटों में शुरू हो गए थे. लेकिन इससे पहले ही यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर शिकायतों का तांता लगा दिया था. दोनों कंपनियों ने अपने कस्टमर सपोर्ट हैंडल्स

Swiggy and Zomato
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • कुछ ही समय बाद शुरू हो गए थे दोनों एप 
  • यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर लगाया शिकायतों का तांता

फ़ूड डिलीवरी एप जोमैटो और स्विगी बुधवार को तकनीकी खराबी के चलते डाउन हो गए. जिसके वजह से  लोगों को अपने ऑर्डर नहीं मिल सके. ऐसे में लोगों ने फ़ूड डिलीवरी को ताने मारने के लिए सोशल मीडिया का जमकर सहारा लिया. कई लोगों ने तो एप को ट्विटर पर ताना मारने के लिए मीम भी बना डाले. यूज़र्स ने मीम्स बनाने के लिए अलग-अलग पोस्टर्स का सहारा लिया.

एक यूज़र्स ने मिर्ज़ापुर का डायलॉग इस्तेमाल करते हुए लिखा, “यहां पारले-जी खाना पड़ रहा है काली चाय में डुबाकर.” वहीं एक दूसरे यूज़र ने कंगना वाले डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “मेरा तो इतना लाइफ ख़राब हो गया है.”  कुछ ऐसे भी यूज़र थे जिन्होंने सीआईडी के दया वाले डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “दया, कुछ तो गड़बड़ है.” 

कुछ ही समय बाद शुरू हो गए थे दोनों एप 

हालांकि, दोनों ही एप कुछ ही मिनटों में शुरू हो गए थे. लेकिन इससे पहले ही यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर शिकायतों का तांता लगा दिया था. दोनों कंपनियों ने अपने कस्टमर सपोर्ट हैंडल्स (Customer support handles) से लोगों को रिप्लाई करते हुए लिखा कि एप में कुछ ग्लिच आ गया है और वे इस टेम्पररी  गड़बड़ी को सुधारने में लगे हैं. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED