बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया 2025 में भविष्य के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगी है. इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्श लिमिटेड का एक ड्रोन कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम यानी CATS की खूब चर्चा हो रही है. HAL ने भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस ड्रोन का प्रोटो टाइप तैयार किया है. CATS दुश्मनों पर हमला करने के साथ साथ अपने ऊपर हो रहे हमलों को नाकाम करने का दम भी रखता है.