माना जाता है कि रोबोट वो हर काम कर सकता है जो इंसान करता आ रहा है और इसकी खास बानगी अब चीन में देखने को मिल रही है. वैसे तो तमाम देशों में रोबोट के इस्तेमाल और उनके निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन चीन की बात ही निराली है.