माइक्रोसॉफ्ट के कोफाउंडर बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 10 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से लोगों को हफ्ते में सिर्फ दो या तीन दिन ही काम करना पड़ेगा. उनका कहना है कि AI की मदद से मशीनें ज्यादा काम कर सकेंगी, जिससे इंसानों की जरूरत कम हो जाएगी. गेट्स ने खासतौर पर हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में AI के प्रभाव पर जोर दिया है. हालांकि, भारत में यह बदलाव जल्दी नहीं होगा, यहां के हालात, जनसंख्या और लोगों की स्किल्स पर यह निर्भर करेगा.