आज की ये खबर चीन के AI मॉडल DeepSeek से मची खलबली से जुड़ी हुई है. AI की दुनिया में DeepSeek को लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है और इसे बनाने में सिर्फ 6 लाख डॉलर का ही खर्च आया है. जबकि AI मॉडल डेवलप करने में कई अमेरिकी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर पैसे खर्च कर दिए. वहीं अमेरिकी नेवी ने DeepSeek के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और नेवी ने इसके पीछे सिक्योरिटी का हवाला दिया है. जबकि इसके खतरे को देखते हुए भारत ने भी 10 महीने के भीतर अपने AI Model को उतारने का एलान कर दिया है. ऐसे में जरूरी है कि भविष्य में DeepSeek से होने वाले खतरे को लेकर खुद सतर्क हो जाएं