चीनी स्टार्टअप कंपनी मानस ए आई ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने दुनिया का पहला ए आई एजेंट विकसित किया है जिसमें ए आई तकनीक का अपग्रेडेड वर्शन इस्तेमाल किया गया है. इस ए आई एजेंट की खासियत यह है कि यह खुद से फैसले ले सकता है और अपना काम खुद पूरा कर सकता है.